पटना: राजधानी पटना से गायब हुए मोबाइल कंपनी के मैनेजर सुमन सौरव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. सुमन सौरव पटना जंक्शन से चार मार्च की रात गायब हुए थे. परिजन अपहरण इसलिए बता रहे थे क्योंकि 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी वहीं पुलिस ने सनहा दर्ज किया था. हालांकि मंगलवार की शाम बिहार पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में मैनेजर को आसनसोल रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है.
पटना से गया गए थे सुमन सौरव
आसनसोल से बरामदगी के बाद स्थानीय पटना रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इसके पहले जांच में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में पाया गया कि सुमन सौरभ चार मार्च की रात नौ बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 09 (गया जाने वाले रूट पर) पर थे जबकि भागलपुर जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 06 पर खड़ी थी. उन्होंने अपनी पत्नी को भागलपुर आने की बात कही थी.
गया में ही मिला था लोकेशन
पुलिस ने जांच में पाया कि सुमन सौरव गया में है. मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि अंतिम टावर लोकेशन गया के गुरारू में था. सुमन सौरव जिस होटल में रूके थे उसका भी सत्यापन कराया गया. वहां से भी वो अकेले पटना स्टेशन के लिए निकले थे.
पुलिस ने बताया कि पटना स्टेशन पर उनके साथ किसी प्रकार की आपराधिक घटना अथवा बल प्रयोग का साक्ष्य नहीं मिला था. इस घटना को देखते हुए रेल पुलिस अधीक्षक पटना के नेतृत्व में रेल पुलिस उपाधीक्षक (मु.)/ दानापुर और अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की एक विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई थी. दो अन्य टीम सुमन सौरव की बरामदगी के लिए पटना के बाहर प्रस्थान कर चुकी थी. सभी बिंदुओं पर अनुसंधान के बाद अब बड़ी खबर आई है कि आसनसोल से मैनेजर को बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा कि कैसे क्या कुछ हुआ है.
यह भी पढ़ें- Patna Kidnapping Case: '25 लाख दो नहीं तो...', पटना जंक्शन से मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहरण