बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के होने की सूचना है. इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को इन तीनों आतंकियों पर इनाम की घोषणा की गई है. बताया गया कि सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
मोतिहारी पुलिस के एक्स हैंडल से इन तीनों आतंकियों की तस्वीर जारी की गई है. इसके जरिए कहा गया है कि तीन पाकिस्तानी संदिग्ध, आदिल हुसैन, हसनैन अली और मोहम्मद उस्मान पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की जाती है. नजर आने पर या जानकारी होने पर नजदीकी थाने नहीं तो डायल-112 की पुलिस को बताएं. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर- 9431822988 और 9031827100 दिया गया है.
मोतिहारी के एसपी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि सूचना एजेंसी की ओर से आज इनपुट को जारी किया गया था. उसके आधार पर हम लोग काम करते हुए लगातार अलर्ट पर हैं. बॉर्डर एरिया में चेकिंग चल रही है. पुलिस और थानों को अलर्ट किया गया है.
एसपी ने कहा कि तीनों संदिग्धों पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. जनता से अपील की गई है कि ये कहीं भी दिखें तो आप नजदीकी थाने को सूचना दें या डायल-112 को बताएं. पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं.
बताया जाता है होटल, लॉज और किराए के मकानों में पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी तरफ बॉर्डर वाले इलाकों पर पुलिस की नजर है. भारत-नेपाल सीमा पर भी हाई अलर्ट है. सीमांचल के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट है. सभी वाहनों की जांच हो रही है.
यह भी पढे़ं- बिहार में थे पाकिस्तान के 3 आतंकी… कई बड़े नेता करते रहे दौरा, PM मोदी तक शामिल