पटना: राजधानी पटना में बने मरीन ड्राइव के पास मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस में शुक्रवार की रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. समुद्री लुटेरों की तरह 15 से 20 की संख्या में नाव पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सामान को नाव पर रखकर गंगा नदी के रास्ते लुटेरे फरार हो गए.


पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस के गार्ड सुशील कुमार के अनुसार घटना लगभग 12:30 बजे रात की है. कैंप में चार गार्ड सुरक्षा दे रहे थे. उसी वक्त नाव पर सवार होकर 15 से 20 की संख्या में लुटेरे पहुंचे और सभी गार्ड के माथे पर पिस्तौल रखकर बंधक बना लिया. चारों को एक कोने में बैठा दिया. इसके बाद लगभग आधे घंटे तक लूटपाट करते रहे. ऑफिस का फ्रिज, लोहे की मशीनें, कुर्सियां और बहुत सारे सामान को नाव पर लोड कर गंगा के रास्ते ही भाग गए.


यह भी पढ़ें- Nawada News: रिटायर्ड दारोगा के घर से 30 लाख की संपत्ति चोरी, पति-पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाने के बाद लूटपाट


मोटर लगे नाव से आए थे लुटेरे


गार्ड सुशील ने बताया कि सभी के हाथ में हथियार थे. लुटेरों ने उन सबका मोबाइल और पास में जो पैसा था वह भी ले लिया. नाव से चले जाने के बाद उन्होंने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. कास्टिंग यार्ड इंचार्ज सुमित कुमार ने कहा कि गार्ड ने ही सूचना दी थी. लुटेरों ने एसी भी ले जाने का प्रयास किया लेकिन खोल नहीं पाए. ऑफिस के अंदर और बाहर रखे लगभग सभी कीमती सामान को लेकर चले गए हैं. हम लोगों ने उसी वक्त बुद्धा कॉलोनी थाना को सूचना दी थी. इतनी बड़ी घटना आज तक नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि गार्ड के मुताबिक सभी लुटेरे मोटर लगे नाव से आए थे.


इस मामले में कोतवाली डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक सूचना मिली है कि 15 से 20 की संख्या में नाव से लुटेरे आए थे. कैंप का सामान लेकर चले गए हैं. कितने की लूट हुई है यह कंपनी वाले ही बताएंगे, लेकिन हम लोग इस पर जांच में जुटे हैं कि नाव के रास्ते से लूट करने वाले गिरोह कौन है.


यह भी पढ़ें- Bihar: धनकुबेर निकला एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, करोड़ों रुपये मिले, जमीन के कागजात, सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद