Satyanarayan Sinha Murder Case: सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में आरोपी रहे विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) को मंगलवार (14 मई) को पटना के MP-MLA कोर्ट ने बरी कर दिया है. कोर्ट से बरी होने के बाद विधायक ने कहा कि ये न्याय की जीत है. दरअसल 30 अप्रैल 2003 को पटना के खगौल में सत्यनारायण सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें रीतलाल यादव भी आरोपी थे. 


बता दें कि 30 अप्रैल 2003 को पटना के खगौल इलाके में सतनारायण सिन्हा अपने निजी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इस दौरान दिनदहाड़े कुछ लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इस हत्याकांड में चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था, उनमें से एक दानापुर से आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव थे. हालांकि इस मामले में रीतलाल यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई और उन पर केस चलने लगा.


साल 2010 में रीतलाल यादव ने सरेंडर कर दिया. रीत लाल के सरेंडर करने का मुख्य कारण चुनाव लड़ना बताया जा रहा था. 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में रीतलाल यादव ने जेल से ही दानापुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े और हार गए. उनके खिलाफ आशा देवी चुनाव लड़ रही थीं, जो सत्यनारायण सिंहा की पत्नी थीं.


उसके बाद साल 2020 के अगस्त महीने में रीतलाल यादव को जमानत मिली. इसी साल आरजेडी के टिकट पर वो चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा का सदयस्य बनें. अब एमपी-एलए कोर्ट ने उन्हें आरोप से बरी कर दिया है.


ये भी पढ़ेंः Prashant Kishor: 'ये लोग भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से ऊपर नहीं उठ सकते' आरजेडी पर प्रशांत किशोर का बड़ा हमला