Lok Sabha Elections 2024 : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार (15 अप्रैल) को ट्वीट कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स अकांउट पर लिखा है कि जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित-पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी. उन्होंने कहा कि ये लोग देश में तानाशाही लाना चाहते हैं.


लालू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना


लालू यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि "बीजेपी काफी घबराहट में है. ये लोग 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं.  इनके नेता खुलेआम बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे. ये बाबा साहेब अंबेडकर का बनाया गया संविधान है, जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित-पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी". 


'दलित-पिछड़े तुम्हें औकात में ला देंगे'- लालू यादव


लालू यादव ने ये भी कहा कि इनके वरिष्ठ नेता बार-बार संविधान बदलने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री और उनके शीर्ष नेता इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते बल्कि उन्हें ईनाम के तौर पर चुनाव लड़वा रहे हैं. ये लोग क्या साबित करना चाहते हैं? हमारा संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा है, किसी ऐरे ग़ैरे बाबा ने नहीं. लोकतंत्र में यकीन रखने वाले इस देश के न्यायप्रिय, अमनपसंद और दलित-पिछड़े तुम्हें औकात में ला देंगे. 


'जनता को गुलाम बनाना चाहते हैं'


लालू यादव ने कहा कि "जब मोहन भागवत ने संविधान के समीक्षा की बात की थी तो दलितों ने उनके इरादे को नेस्तानाबूद कर दिया था. वही हाल इनका भी (नरेंद्र मोदी) होगा. संविधान को बदलकर ये लोग इस देश की स्वतंत्रता, समता, सामाजिक न्याय और आरक्षण  को समाप्त करना देना चाहते हैं. ये जनता को आरएसएस और पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं. 


ये भी पढ़ेंः  कन्हैया कुमार को दिल्ली से टिकट मिलने पर आई पप्पू यादव की प्रतिक्रिया, कही बड़ी बात