Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पीएम मोदी ( PM Modi) पर लगातार हमलावर हैं. एक रैली के दौरान पीएम मोदी की पुरानी ऑडियो रिकॉर्डिंग चलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम ने बुधवार (01 मई) को कहा कि जो काम अधूरा है उसके बारे में तो पूछा ही जाएगा. वहीं आरजेडी प्रवक्ता करुणा सागर के कांग्रेस में शामिल होने पर भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि हम लोग सब एक ही हैं.  


पीएम मोदी पर पूछे गए मीडिया के सवालों पर कहा, "अगर वे कोई वादा करते हैं, तो क्या हम अधूरा होने पर इसके बारे में नहीं पूछेंगे? पुराने बयानों से आपका क्या मतलब है?" हमने तो वही पूछा है जो उन्होंने पीएम रहते कहा था. बीजेपी सबसे ज्यादा लालू यादव से डरती है बिहार की जनता ने उनका अच्छा इलाज किया है, आने वाले समय में पूरी सर्जरी कर देंगे”






करुणा सागर पर क्या बोले तेजस्वी?


वहीं करुणा सागर को लेकर पूछे गए सवाल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा "हमलोग अगल थोड़े ही हैं. सब एक ही हैं ना इसमें अलग क्या है?" भले ही तेजस्वी यादव इसे अलग नहीं बता रहे हैं, लेकिन लोगों में इसे लेकर हैरत जरूर है कि कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन होने के बावजूद दोनों पार्टियां एक दूसरे को कमजोर करने में क्यों लगीं हैं. दोनों पार्टियों में तालमेल बैठता नजर नहीं आ रहा है. 


कांग्रेस में शामिल हुए आरजेडी प्रवक्ता


बता दें कि बुधवार (01 मई) को दिल्ली में करुणा सागर आरजेडी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वो बिहार के रहने वाले हैं और आरजेडी में प्रवक्ता पद पर थे. वो तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी भी रह चुके हैं. इससे पहले पूर्व सांसद और आरजेडी ने रामा सिंह ने भी पार्टी छोड़ी थी और वो भा एलजेपी(रामविलास) में शामिल हो गए है.


ये भी पढ़ेंः BJP MLA Hostage: मोतिहारी में अग्निपीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने मशक्कत से छुड़ाया