Patna News: राजधानी पटना का हड़ताली मोड़ शनिवार (24 मई, 2025) को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कार से टक्कर को लेकर विवाद के बाद चार की संख्या में स्कॉर्पियो से रहे बदमाशों ने 7-8 राउंड फायरिंग कर दी. यह घटना तब हुई जब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद एटीएस की मीटिंग से लौट रहे थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने यह देखा तो अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया.
इस दौरान एडीजी के गार्ड ने अपराधियों पर कई राउंड फायरिंग की. कहा जा रहा है कि बदमाशों ने भी गार्ड पर गोली चलाई. हालांकि स्कॉर्पियो सवार बदमाश नशे में धुत लग रहे थे. तेज रफ्तार में वो गाड़ी से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर वरीय पदाधिकारी भी पहुंचे. जांच शुरू कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि आज (शनिवार) दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के आसपास एक स्कॉर्पियो ने दूसरी गाड़ी (कार) को टक्कर मार दी. चार लड़के एक काले रंग की स्कॉर्पियो से जा रहे थे. देखने से लग रहा था कि ये सभी नशे में होंगे. धक्का मारने के बाद ये लोग कार वाले से ही उलझ गए. कार वाले को पीटने लगे. मारपीट और हंगामे को देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ. इसके बाद दोबारा ये सभी लड़के करीब 5 बजे आए और सात-आठ राउंड गोली चला दी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
मामला राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र का है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है. हमलोग सत्यापन कर रहे हैं. हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि दो-तीन राउंड फायरिंग हुई है. उन्होंने कहा कि काले रंग की स्कॉर्पियो थी. हम लोग जांच में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने किया नए रिलेशनशिप का ऐलान, कहा- मैं और अनुष्का यादव 12 साल से...'