Bihar Panchayat Election 2021: 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान संपन्न, हाजीपुर में नोकझोंक तो सहरसा में चली गोली
बिहार में 11 चरणों में मतदान होना है. रविवार को पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान हुआ. सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था.

Background
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायतों व ग्राम कचहरियों के लिए पांचवें चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इसके लिए पहले ही तैयारी पूरी कर ली गई थी. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पांचवें चरण के मतों की गिनती 26 और 27 अक्टूबर को होगी. बिहार में 11 चरणों में मतदान होना है. आज पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान हुआ. जिन प्रखंडों में मतदान हुआ उनकी सूची नीचे देखें.
जिला प्रखंड
- पटना: धनरुआ, खुशरूपुर और संपतचक
- बक्सर: नावानगर और केसठ
- रोहतास: बिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला
- नालंदा: वेन, एकंगरसराय
- कैमूर: मोहनिया
- भोजपुर: बिहिया और चरपोखरी
- गया: फतेहपुर और वजीरगंज
- नवादा: पकरीबरावां
- औरंगाबाद: दाउदनगर
- जहानाबाद: जहानाबाद
- अरवल: करपी
- सारण: इसुआपुर, तरैया
- सिवान: पंचरूखी और आंदर
- गोपालगंज: हथुआ
- वैशाली: बिदुपुर
- मुजफ्फरपुर: कुढ़नी
- पूर्वी चंपारण: आदापुर, पकड़ीदयाल और पताही
- पश्चिमी चंपारण: बगहा-2
- सीतामढ़ी: बाजपट्टी, पुपरी
- शिवहर: डुमरी कटसरी
- दरभंगा: बहादुरपुर
- मधुबनी: लदनिया, कलुआही और बासोपट्टी
- समस्तीपुर: हसनपुरा और रोसड़ा
- सुपौल: बसंतपुर
- सहरसा: सौर बाजार
- मधेपुरा: ग्वालपाड़ा, टेढ़ागाछ
- पूर्णिया: के. नगर, श्रीनगर
- कटिहार: बलरामपुर और प्राणपुर
- अररिया: अररिया
- लखीसराय: चानन
- शेखपुरा: शेखपुरा
- बेगूसराय: चेरियाबरियापुर और बखरी
- खगड़िया: बेलदौर
- मुंगेर: हवेली खड़गपुर
- जमुई: लक्ष्मीपुर और बरहट
- भागलपुर: नारायणपुर और बीरपुर
- बांका: अमरपुर
यह भी पढ़ें-
बांका में 36 लोग गिरफ्तार
बांका के अमरपुर प्रखंड में कुल 63.95 फीसद मतदान हुआ. दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में 36 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. 40 बाइक और दो चार चक्का वाहन को भी जब्त किया गया है.
जेनरेटर से लाइट की व्यवस्था
पटना के खुसरूपुर में वोटिंग जारी है. यहां वोट देने के लिए मतदाताओं की अभी भी लंबी कतार लगी है. यहां जेनरेटर से लाइट की व्यवस्था की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















