Bihar Panchayat Election Updates: बक्सर में मतदान केंद्र पर बवाल, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, कई घायल
जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 24,820 पदों पर मतदान हो रहा है. बांका में तीन बजे तक तो वहीं गया में चार बजे तक ही वोटिंग होगी.
ABP Live Last Updated: 08 Dec 2021 10:55 PM
बैकग्राउंड
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के 10वें चरण के लिए आज सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो चुका है. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. बिहार के 34...More
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के 10वें चरण के लिए आज सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो चुका है. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. बांका में तीन बजे तक तो वहीं गया में चार बजे तक ही वोटिंग होगी. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 24,820 पदों पर मतदान हो रहा है. 10वें चरण की 2,953 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, जबकि 116 सीटों के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है. पंचायत चुनाव के लाइव अपडेट्स के लिए एबीपी लाइव के साथ बने रहें.34 जिलों के इन प्रखंडों में हो रहा है मतदानपटना: (घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी)बक्सर: (सिमरी)रोहतास: (करहगर, राजपुर)नालंदा: (रहुई, कतरीसराय)कैमूर: (भभुआ)भोजपुर: (बड़हरा)गया: (बाराचट्टी, मोहनपुर)नवादा: (रोह)औरंगाबाद: (देव, कुटुंबा)सारण: (अमनौर, मढ़ौरा)सिवान: (महराजगंज, दरौंदा)गोपालगंज: (बरौली)वैशाली: (महनार, पटेढ़ी बेलसर)मुजफ्फरपुर: (औराई)पूर्वी चंपारण: (बंजरिया, चिरैया, बनकटवा)पश्चिमी चंपारण: (मंझौलिया)सीतामढ़ी: (सोनवर्षा)शिवहर: (तरियानी, जि प्र नि क्षे-7)दरभंगा: (गौड़ाबरौम, घनश्याम पुर)मधुबनी: (मधेपुर, घोघरडीहा)समस्तीपुर: (बिथान, सिंघिया)सुपौल: (मरौना, निर्मली)सहरसा: (सलखुआ)मधेपुरा: (चौसा, पुरैनी)किशनगंज: (कोचाधामन)पूर्णिया: (बैसा)कटिहार: (बारसोई)अररिया: (जोकिहाट)लखीसराय: (पिपरिया)शेखपुरा: (घाटकुसुम्भा, शेखपुरा जि.प्र.नि.क्षे संख्या – 5)बेगूसराय: (बछवाड़ा, मंसूरचक)खगड़िया: (चौथम, जि प्र नि क्षे संख्या - 9 और 10)भागलपुर: (कहलगांव)बांका: (बेलहर)यह भी पढ़ें- मोतिहारीः RJD के पूर्व विधायक को नहीं मिला साइड तो सड़क पर बवाल, इतना पीटा कि युवक का कपड़ा तक फाड़ दिया
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
बक्सर मेंमतदान केंद्र पर बवाल
बक्सर में मतदान के दौरान पुलिस और पब्लिक में झड़प की घटना सामने आई है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव करने की सूचना है. वहीं, पुलिस की ओर से भी उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करने की बात सामने आई है. इस घटना में कई ग्रामीण और पुलिस के जवान जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना पाने बाद मौके पर पहुंचे बक्सर डीएम, एसपी समेत कई थाना की पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घटना गंगोली पंचायत के वार्ड नंबर-6 स्थित मतदान केंद्र की है.