पटना: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने पार्टी की ओर से गांधी मैदान (Gandhi Maidan Patna) में गुरुवार को आयोजित सावधान महारैली में हुंकार भरी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम नीतीश से जातीय जनगणना (Caste Census) कराए जाने की बात कही. कहा कि नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि बिहार सरकार जातीय जनगणना करवाएगी, लेकिन वो नहीं करा रहे हैं. 20 लाख नौकरी देने की बात भी की थी. उसे पूरा कीजिए. ओपी राजभर ने कहा कि अगर वादा पूरा नहीं करेंगे नीतीश तो उनकी बखिया उधेड़ देंगे. साथ ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)  को भी सत्ता से बेदखल करने की बात कही.

नौकरी दें और जातीय जनगणना कराएं नीतीश 

मुख्यमंत्री नीतीश पर प्रहार करते हुए ओपी राजभर बोले कि मैं बिहार के सीएम नीतीश से कहना चाहता हूं कि जातीय जनगणना कराइए. आपने कहा था नीतीश की बिहार सरकार खुद जातीय जनगणना करवाएगी, लेकिन आप नहीं करा रहे हैं. 20 लाख नौकरी देने की बात आपने की थी. उसे भी पूरा करें. वादा पूरा नहीं करेंगे नीतीश तो उनकी बखिया उधेड़ देंगे. 

सुन लो तेजस्वी कर देंगे बेदखल- ओपी राजभर

ओपी ने कहा कि उद्योगपति लोन लेकर भाग जाते हैं. उनका लोन माफ हो जाता है. गरीब बिजली बिल नहीं देता तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है. गरीबों का बिजली माफ किया जाए. लालू-नीतीश 30 साल से बिहार में सत्ता में हैं. राजभर, लोहार, सोनार, मंडल दलित, पिछड़ों के लिये लालू नीतीश ने कुछ नहीं किया. तुम भी सुन लो तेजस्वी यादव. इन सब को उनका हक नहीं दोगे तो सत्ता से बेदखल कर देंगे. 

बिहार के लोग ताकत लगाएं और लालू-नीतीश की सरकार हटाएं

ओपी ने कहा कि पार्टी का 20वां स्थापना दिवस है. 20 सालों में यूपी-बिहार के लोगों का प्यार मिला. पार्टी जब 14 साल की थी तो चार विधायक यूपी में जीते. पार्टी जब 20 साल की हुई तो छह विधायक यूपी में जीते. बिहार में ताकत लगाएंगे. बिहार में अब विधायक, सांसद बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में मैं गया था. बिहार के उन सभी जिलों से लोग आज यहां रैली में आए. बिहार के लोगों से अपील है थोड़ी ताकत आप पैदा करें. थोड़ी हम ताकत पैदा करते हैं.

आगे कहा कि बिहार के गरीब, वंचित, राजभर ताकत पैदा करो. आप लोग के पास वोट की ताकत है. हम और आप साथ हुए तो लालू-नीतीश का जो राज यहां 30 सालों से है वो खत्म हो जाएगा. बिहार में 2024 लोकसभा और 2025 बिहार विधानसभा में वोट हमें दीजिए. राज सत्ता के लिए हमलोग, आपलोग यहां इकट्ठा हुए हैं. फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य व्यवस्था का नियम लागू हो. गरीबों के लिए यह होना चाहिए. 

बिहार में खड़ी करेंगे अपनी सेना

उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में आज रैली के जरिए झांकी है. एक समय यह पूरा मैदान भर जाएगा. बहुत बड़ा मैदान है. यहां सुहेलदेव भारतीय समाज सेना के लोग भी हैं. हाथ में डंडा है. इसके लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है. बिहार के हर जिले में अपनी खड़ी करेंगे. सब के हाथ में डंडा रहेगा. गांधी मैदान में जब अगली बार रैली करेंगे तो हमारी सेना के एक लाख लोग डंडा के साथ यहां खड़ा रहेंगे. 

पार्टी को करेंगे मजबूत

आगे ओपी बोले कि यहां रैली में हर लोग अपना पैसा लगाकर आए हैं. पैसा देकर किसी को नहीं बुलाया गया. यूपी से यहां कोई कार्यकर्ता नहीं आया है. सब बिहार के मेरे कार्यकर्ता हैं. पार्टी चलाने के लिए 10 रुपये की जरूरत मुझे होगी तो दीजिएगा. बता दें कि राजभर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बिहार में अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. फिलहाल यूपी में उनके छह विधायक हैं. बिहार में भी भाग्य आजमाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने अनंत सिंह से बनाई दूरी? मोकामा में उपचुनाव प्रचार को लेकर CM ने दिया ये जवाब