Woman Burnt In Nawada: नवादा में शनिवार (27 अप्रैल) को एक बुजुर्ग महिला घर में जलकर बुरी तरह घायल हो गई. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मामला कादिरगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव का है. 


मोमबत्ती से कपड़े में लगी आग


बताया जाता है कि शादीपुर गांव में आग से झुलस कर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान साधु पासवान की पत्नी 60 वर्षीय सिताबिया देवी के रूप में की गई है. मृतका के पुत्र हृदय पासवान ने बताया कि मां पुराने घर में थी. उन्होंने घर में मोमबत्ती जलाई थी. अचानक मोमबत्ती से आग ने उनके कपड़े को पकड़ लिया और देखते ही देखते वह बुरी तरह झुलस गईं. 


बेटे ने बताया कि "मां के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ वहां जुटी और आग को बुझाया गया. गंभीर रूप से झुलसने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मेरी मां पुराने घर में थी और हमलोग नया घर बनाए थे, उसी घर में पूरा परिवार था. इसी दौरान ये घटना हुई."


परिजनों ने नहीं कराया शव का पोस्टमार्टम


महिला की मौत के बाद परिवार में सन्नाटा पसरा है, हालांकि मौत की खबर पुलिस को अब तक नहीं दी गई है. कादिरगंज थाना प्रभारी श्रवण राम ने कहा कि महिला के जलने के मामला की खबर पुलिस को नहीं मिली है. महिला कैसे जली इसकी कोई जानकारी नहीं है. महिला का कोई पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि "महिला का शरीर काफी जल गया था. इसलिए इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया और अपने साथ शव को लेकर चले गए."


ये भी पढ़ेंः Bihar News: नालंदा में करंट लगने से 3 की मौत, गए थे मछली पकड़ने, हादसा सुन महिला परिजन को आया हार्ट अटैक