मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने क्षेत्र का एक कुख्यात लुटेरा शनिवार को कोर्ट से फरार हो गया है. कोर्ट से बदमाश के फरार हो जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अदालत में उसे पेशी के लिए लाया गया था, जहां वो दो पुलिसकर्मी को चकमा देकर के फरार हो गया.
लूट और पुलिस पर हमला में आरोपी
बताया जाता है कि हाजत से ही कुछ दूरी पर भीड़ का फायदा उठा कर पुलिसकर्मी को चकमा देकर वो हथकड़ी सरका कर वह फरार हो गया है. फरार आरोपी संतोष कुमार है, जो सिमराहा का रहने वाला है. वह लूट मामले में और पुलिस पर हमला में आरोपी था, पुलिस ने एंकाउंटर में जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मारी थी.
फरार आरोपी के ऊपर सीएसपी को लूट करने के अलावा मेडिकल कॉलेज के पास में इंजीनियर को लूट के दौरान में गोली मारने का भी आरोप है. वर्ष 2024 में 20 मार्च को पुलिस एनकाउंटर के दौरान में पुलिस पर हमला करने और गोलीबारी करने के दौरान में पैर में गोली लगी थी.
मामले पर टाउन डीएसपी ने क्या कहा?
पूरे मामले में टाउन डीएसपी-वन सुरेश कुमार ने कहा कि आज कोर्ट हाजत से पुलिसकर्मी का हथकड़ी को सरका कर एक लुटेरा फरार हो गया है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा, वह आज पेशी के लिए लाया गया था और इसी दौरान वो फरार हो गया है. वहीं इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि पुलिस के इस तरह फरार होने की घटना बिहार में कोई नई नहीं है. अक्सर अपराधी ऐसे ही अपनी नई-नई तरकिबों को जरिए पुलिस को चकमा देकर भाग चुके हैं. उनमें कईयों की गिरफ्तारी हो जाती है तो कई ऐसे भी हैं, जो आज तक बेखौफ घूम रहे हैं. पुलिस की ये लापरवाही महकमे के लिए भी किरकिरी का सबस बनती है.