बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार कैबिनेट की पहली बैठक 25 नवंबर को होगी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह 11 बजे ये मीटिंग होगी. इस बैठक में नई विधानसभा का पहला सत्र बुलाए जाने के फैसले पर मुहर लगेगी.
वहीं बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के आयोजन की संभावना के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी, पटना द्वारा कार्यहित में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड-स्तरीय सभी पदाधिकारियों, तकनीकी पदाधिकारियों तथा पर्यवेक्षक स्तर के पदाधिकारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से संभावित विधान सभा सत्र की समाप्ति तक रोक लगाई गई है.
विशेष परिस्थिति में ही अधिकारियों को छुट्टी
अगर किसी पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, पर्यवेक्षक-स्तरीय पदाधिकारी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता पड़ती है तो वे वरीय प्रभारी के माध्यम से स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए अवकाश आवेदन जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे और इजाजत मिलने के बाद ही मुख्यालय छोड़ेंगे.
बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में शामिल मंत्रियों के विभागों का शुक्रवार (21 नवंबर) को बंटवारा हो गया. सीएम नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और उन विभागों की जिम्मेदारी है, जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं. सीएम के पास इस बार गृह विभाग नहीं है. राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी को को इस बार गृह विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व और खान एवं भूतत्व विभाग मिला है. बीजेपी बिहार की तरफ से सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा गया, ''बिहार के सभी नवनियुक्त मंत्रीगण को विभाग आवंटित होने की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जनसेवा के संकल्प के साथ कार्यभार संभालने वाले सभी मंत्रीगण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन और स्थिरता को नई दिशा देंगे.'' सीएम नीतीश कुमार के अलावा सरकार में इस बार 26 मंत्री शामिल हैं.