छपरा: सारण में निगरानी विभाग की टीम (Vigilance Department) ने गुरुवार को एक हेल्थ मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए परसा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) के हेल्थ मैनेजर शिव कुमार पासवान को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार किसी काम के सिलसिले में हेल्थ मैनेजर (Health Manager) शिव कुमार एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. वहीं, शिव कुमार की गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम आगे की कारवाई में जुट गई. वहीं, निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया.


हेल्थ मैनेजर के खिलाफ निगरानी को मिली थी शिकायत


निगरानी विभाग को परसा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर शिव कुमार पासवान के खिलाफ शिकायत मिली थी. शिकायत में हेल्थ मैनेजर शिव कुमार पासवान के ऊपर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए थे. शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने मामले की जांच की. इसके बाद निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते रंगे हाथों हेल्थ मैनेजर शिव कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने जांच में इस मामले को सही पाया था.


पटना से पहुंची थी निगरानी की टीम


रिश्वत मांगने की सूचना के बाद निगरानी की टीम ने पहले हेल्थ मैनेजर शिव कुमार पासवान की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. जांच के बाद पटना से आकर निगरानी विभाग की टीम ने छपरा के परसा प्रखंड में हेल्थ मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम की इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले को लेकर जिले के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Manish Kashyap News: 24 घंटे की रिमांड समाप्त, माफी मांगने में ही मनीष ने बिता दिया वक्त, जानें अब क्या होगा