पटना: बिहार में मंगलवार से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. आज पहले दिन ही सत्र शुरू होने से पहले ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने राबड़ी आवास का घेराव किया है. यहां सुबह-सुबह सैकड़ों की संख्या में लोगों ने परमानेंट जॉब और वेतनमान को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी लोगों ने अपनी मांगों को लेकर राबड़ी आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जब तक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उनकी मांगें को उंगली-जामा नहीं पहनाएंगे तब तक हमलोग सदन नहीं जाने देंगे.


सदन में तेजस्वी अपना वादा निभाएं


पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने बताया कि वेतनमान और स्थायीकरण को लेकर आज तेजस्वी आवास का घेराव किया गया है. जब तक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हमारी मांगों को उंगली-जामा नहीं पहनाएंगे तब तक हमलोग उन्हें सदन में नहीं जाने देंगे. हमारी मांग है कि बीते दिनों जो तेजस्वी जी ने पुलिस मित्रों को आश्वासन दिया था. उसे सदन से पारित कराएं.


पहले भी किया था प्रदर्शन


बता दें कि मंगलवार 13 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चलेगा. इस दौरान विपक्ष बिहार में अपराध और बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार का घेराव करेगा. वहीं पक्ष भी अपने मुद्दे उनके समझ रखेगा. पांच दिनों की सत्र धमाकेदार दोने वाली है. इधर, मंगलवार की अहले सुबह पुलिस मित्रों और ग्राम रक्षा दल अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. इससे पहले भी पुलिस मित्रा राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं. प्रदर्शन के दौरान पुरुष, महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इससे पहले हुए प्रदर्शन में तेजस्वी ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के बाद लौटा दिया था. मंगलवार को फिर सभी यहां पहुंच गए. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी में गेम फिक्स कर रहे CM नीतीश? 10 प्वाइंट में समझें मायने