हाजीपुर: सीएसपी संचालक से पैसे लूट कर भाग रहे तीन बदमाशों को पकड़कर ग्रामीणों ने उनकी बेहरमी से पिटाई कर दी. एक लुटेरे को ग्रामीणों ने पानी में डुबाकर लाठी-डंडे और बेल्ट से मारते हुए मौत के घाट उतार दिया. घटना वैशाली और समस्तीपुर जिले के बॉर्डर इलाके धमौन की है. बुधवार की शाम बाइक सवार तीन लुटेरे सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट कर भाग रहे थे. लुटेरों का पीछा करते हुए सीएसपी संचालक और ग्रामीणों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया था.

बताया जा रहा है कि जब तीनों लुटेरों की बेरहमी से पिटाई की जा रही थी तो  एक लुटेरा अपनी जान बचाने के लिए पानी में कूद गया. पीछे-पीछे ग्रामीण भी पानी में कूद गए और पानी के बीच ही डुबाकर, लाठी-डंडे और बेल्ट से मारते हुए अधमरा कर दिया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पटोरी थाना की पुलिस ने किसी तरह भीड़ से तीनों लुटेरे को अधमरे हालत में छुड़ाकर इलाज के लिए समस्तीपुर जिला अस्पताल भेज दिया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दो का इलाज चल रहा है.

तीनों लुटेरे वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र के रहने वाले

इधर, वायरल वीडियो के बाद पता चला कि तीनों लुटेरे वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीनों की पहचान विकास कुमार, प्रिंस कुमार और रवि कुमार के रूप में की गई है. इसमें पिटाई के दौरान विकास कुमार की मौत हो गई है. घटना को लेकर डीएसपी ओम प्रकाश अरुण ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया. बदमाशों की ओर से चार से पांच राउंड फायरिंग भी की गई है. तीनों देसरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. मामले की जांच की जा रही है. घटना शाम के 4.30 से पांच बजे की बीच की है. डीएसपी ने कहा कि लुटेरों से पैसे बरामद कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Vaishali Bus Accident: हाजीपुर में बस हादसा, दो लोगों की मौत, दर्जन भर घायल, छठ में घर लौट रहे थे मजदूर