नवादाः आज कल हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है और लोग इंटरनेट से जुड़े हैं. किसी को सोशल मीडिया की लत तो किसी को ऑनलाइन गेम का नशा है. इस ऑनलाइन गेम की एक घटना जानकर आप भी चौंक उठेंगे कि ऐसा भी हो सकता है क्या. पूरा मामला बिहार के नवादा का है. एक महिला तीन लाख रुपये के ठगी की शिकार हो गई है. इस मामले में पीड़ित महिला ने गुरुवार की शाम थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.  


क्या है पूरा मामला?


महिला नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया की रहने वाली है. वह सरकारी स्कूल के शिक्षक मुन्ना प्रसाद की पत्नी विभा कुमारी है. गुरुवार की शाम नगर थाना में आवेदन दिया उसके बाद मामला सामने आया. महिला के अनुसार, ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान एक शख्स से उसकी दोस्ती हुई. फिर उसने क्लर्क की नौकरी देने का झांसा दिया. अलग-अलग तिथियों में कुल तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. अब पुलिस से शिकायत की है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 250 की वृद्धि पर सुनें क्या कह रहे पटना के दुकानदार, पॉकेट पर सीधा असर


न्यू एरिया के रहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक मुन्ना प्रसाद ने बताया कि ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान पत्नी की दोस्ती किसी शख्स से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत हुई और एक साल हो गए. इसी दौरान उसने पत्नी को अपने झांसे में ले लिया. बैंक में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से तीन लाख रुपया ले लिया.


पति ने बताया कि इसकी जानकारी किसी भी परिवार को नहीं लगी. उसने 50 हजार रुपए बच्चे के एडमिशन के लिए रखे थे. जब वह पैसा मांगा तो पत्नी ने पूरी बात बताई. पत्नी की बात सुनकर उसके होश उड़ गए. पत्नी ने दो महिलाओं से ब्याज पर दो लाख कर्ज भी लिया है. कर्ज देने वाली महिलाएं गुरुवार को आईं तो पता चला. इस नंबर 7665521327 से ही फोन आया और इसी पर फोन पे किया गया है.


यह भी पढ़ें- बिहार के सिवान में बीच सड़क पर दो महिलाओं को मुखिया ने पीटा, दृश्य देखकर सिहर उठेंगे आप, अब वायरल हुआ ये VIDEO