पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच नोकझोंक जारी है. 30 अक्टूबर को उप चुनाव है और दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता प्रचार प्रसार के लिए बिहार पहुंच चुके हैं. इधर, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रविवार को ट्वीट कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को लेकर पार्टी पर हमला होला है. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ लिखकर कन्हैया कुमार को भी निशाने पर लिया है.


तेज प्रताप यादव ने ट्वीट में क्या लिखा?


तेज प्रताप यादव ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें लिखा, ''(भारत तेरे टुकड़े होंगे ).... कहने वाले लोग आज लोगों को देशभक्ति समझा रहे हैं. जिनकी फोटो बीजेपी के पोस्टर के साथ वायरल होती है उन्हें भी कांग्रेस ज्वाइन कराती है. गांधी के नाम पर छल करने वाले लोग गांधीवाद का पाठ पढ़ाते हैं! या तो सुधर जाइए नहीं तो जनता अपने वोट के जरिए सुधार देगी.''






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव के बयान पर बोले सुशील कुमार मोदी, गालियां सुनने के बाद भी कांग्रेस नहीं छोड़ेगी RJD का साथ


इसके पहले भी तेज प्रताप ने कन्हैया कुमार का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया था. उसमें उन्होंने गैंग वाले का जिक्र किया था. उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “जबसे आए हो,अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक़ पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते..!”






कांग्रेस ने चुनाव के प्रचार में कन्हैया को उतारा


बता दें कि कन्हैया कुमार ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन की है. इस ट्वीट को कन्हैया कुमार से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्हें कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाकर बिहार में होने वाले उप चुनाव को लेकर मैदान में उतारा है. उनके साथ हार्दिक पटेल (Hardik Patel) और जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) भी प्रचार के लिए बिहार आ चुके हैं. अब उप चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में बयानबाजी जारी है.



यह भी पढ़ें- Patna News: लालू यादव के कहने पर शांत हुए तेज प्रताप, BJP ने ली चुटकी, पत्नी ऐश्वर्या से जोड़ी घटना