आरा: जिले में पुलिस ने मूर्ति चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मूर्ति तस्कर गैंग में शामिल एक बदमाश को लगभग 35 करोड़ की बेशकीमती मूर्तियों के साथ (Statue found in Arrah) दबोचा है. मूर्ति तस्कर के पास से देसी पिस्टल और एक गाड़ी भी बरामद की गई है. वहीं, इस मामले को लेकर भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को कोईलवर के पास वाहन चेंकिग दौरान बदमाशों को दबोचा गया है. पुलिस गिरफ्तार मूर्ति तस्करों से पूछताछ कर रही है.


मुजफ्फरपुर का रहने वाला है तस्कर


भोजपुर पुलिस को आरा-छपरा फोरलेन पर कोइलवर के पास बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि पांच बदमाश करीब 35 करोड़ की सात मूर्तियों को लेकर सीमा क्रॉस करने की फिराक में थे. इस दौरान वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनपर धावा बोल दिया. पुलिस की इस कार्रवाई में मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना अंतर्गत नया टोला के रहने वाले दिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने गुर्गों के साथ अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियों को बक्सर से चोरी कर भाग रहा था.


तलाशी के दौरान सात मूर्ति बरामद


जानकारी के अनुसार बरामद मूर्तियों में बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच ठाकुरबाड़ी से चोरी की गई राम जानकी की मूर्ति भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ये सभी मूर्तियां कार की डिक्की में छिपाई गई थी. जब पुलिस ने कार की डिक्की की तलाशी ली तो डिक्की से भगवान की छोटी-बड़ी सात मूर्तियों को बरामद किया. बरामद की गई मूर्तियों में राम-जानकी, राधा-कृष्ण, रिद्धि-सिद्धी और हनुमान की मूर्ति शामिल है.


बक्सर में हुई थी मूर्ति की चोरी


पुलिस के अनुसार जब बदमाशों की कार को पुलिस ने रोकी तो चार बदमाश फरार हो गए. हालांकि उनका एक साथी मूर्तियों के साथ धर-दबोचा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्तौल और गोली भी बरामद की गई है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर गैंग से जुड़े सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. वहीं, बक्सर के बड़का ढकाइच के ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में बेशकीमती मूर्तियां होने के बावजूद पुलिस इसकी सुरक्षा को लेकर लापरवाह बनी हुई थी. इसी वजह से चोरों ने दूसरी बार इसे निशाना बनाया है.


पुलिस को देख मूर्ति तस्कर भागने लगे- एसपी 


भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार सुबह करीब चार बजे जिले में सभी डीएसपी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस क्रम में एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में कोईलवर के पास भी जांच की जा रही थी. एक कार में सवार चार-पांच युवक पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर एक को पकड़ लिया. जबकि अन्य भाग निकले. कार की तलाशी के दौरान सात मूर्ति, एक देसी पिस्टल, बेहोश करने वाला लिक्विड, एक मोबाइल और डीवीआर बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार युवक द्वारा बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाने के बड़का ढकाईच गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से मूर्तियां चोरी कर भागने की बात को स्वीकार की है


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान, JDU को बताया 'डूबती नाव'