Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में अगर आप चल रहे हैं तो जरा संभलकर चलिएगा. यहां बिना पेड़ काटे ही लगभग 100 करोड़ की लागत से एक सड़क बन गई है. इस सड़क पर चलने वाले लोग चकमा खा रहे हैं. सावधानी हटी तो दुर्घटना भी घट सकती है. दरअसल जहानाबाद से गया जाने वाली सड़क पर एरकी गांव के समीप यह नया रोड बना है.

बताया जाता है कि हाल ही में चौड़ीकरण का काम हुआ है. इसके बाद कई पेड़ सड़क के बीचों-बीच आ गए हैं. रात में रोशनी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार बताते हैं कि कनौदी रिलायंस पेट्रोल पंप से मई गुमटी तक (करीब 7.2 किलोमीटर) की सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. इस पर करीब 98 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मार्ग में जहां-जहां भी पेड़ हैं उसकी कटाई के लिए वन विभाग को पहले ही आवेदन दिया जा चुका है. एनओसी का इंतजार हो रहा है. 

उन्होंने कहा, "एनओसी के बिना ही लोगों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए चौड़ीकरण का कार्य बिना पेड़ को काटे ही कर दिया गया. यह कार्य 2022 के अप्रैल में शुरू हुआ था. पूरा करने की समय सीमा अप्रैल 2025 तक थी." हालांकि अभी काम जारी है.

दुर्घटना रोकने के लिए की गई पहल

इस मामले में एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. पेड़ों के चारों तरफ तत्काल रेडियम लाइट लगाने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. साथ ही आरसीडी और ट्रैफिक की एक टीम बना रहे हैं ताकि दुर्घटना रोकने की एक अस्थायी व्यवस्था बन सके.

उधर जहानाबाद जिला प्रशासन की ओर से सोमवार (30 जून, 2025) को एक्स पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा गया कि, "यह सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 (लेफ्ट आउट जहानाबाद), जो एरकी के समीप स्थित है, वहां पथ निर्माण कार्य प्रगति पर है. उक्त स्थल पर सड़क के मध्यवर्ती भाग में कुछ बड़े पेड़ स्थित हैं, जिससे आवागमन में अस्थायी व्यवधान उत्पन्न हुआ है."