'लतखोरी 2 मिनट में खतम हो जाएगा…', सांसद पप्पू यादव ने फोन पर किसे रगड़ दिया? ऑडियो वायरल
MP Pappu Yadav: वायरल ऑडियो में सांसद पप्पू यादव एनएचएआई के एंबुलेंस विभाग के एक पदाधिकारी शेखर झा से गाली-गलौज कर रहे हैं. ऑडियो सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है.

आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र का कुछ दिनों पहले एक ऑडियो सामने आया था जिसमें वे पंचायत सचिव से बात कर रहे थे. किसी काम को लेकर उन्होंने फोन किया था लेकिन सचिव ने जिस तरह से बात की थी विधायक आग-बबूला हो गए थे. मामला थाने तक पहुंच गया था. अब सांसद पप्पू यादव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वे आरजेडी विधायक से एक कदम आगे निकल गए हैं.
वायरल ऑडियो में सांसद पप्पू यादव एनएचएआई के एंबुलेंस विभाग के एक पदाधिकारी शेखर झा से गाली-गलौज कर रहे हैं. पप्पू यादव की टीम की ओर से फोन कॉल लगाया गया था. बताया जाता है कि शेखर झा दरभंगा में एनएचएआई के एंबुलेंस से संबंधित कामकाज को देखते हैं.
यह पूरा मामला एक एंबुलेंस ड्राइवर की नौकरी पर रखने का है. पहले सांसद पप्पू यादव के पीए ने पदाधिकारी से फोन पर बात की. इसके बाद पप्पू यादव ने खुद फोन पर शेखर झा से बात की. वे एंबुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने का दबाव बनाने लगे लेकिन शेखर झा ने कहा दिया कि ये उनके अंडर की चीज नहीं है. इसके बाद फोन पर बात बढ़ गई.
वायरल ऑडियो की बातचीत को पढ़िए
पप्पू यादव- शेखर जी पप्पू यादव…
एनएचएआई अधिकारी- हां हां… नमस्ते
पप्पू यादव- इतना लूज मत होइए… थोड़ा सा टाइट होइए
पप्पू यादव- मनीष को रख लो यार…
एनएचएआई अधिकारी- हमारे अंडर का चीज नहीं है…
पप्पू यादव- जो है उसको रखो..
एनएचएआई अधिकारी- सर हम कहां से रखें…
पप्पू यादव- अभी कहां हो तुम?
एनएचएआई अधिकारी- हम दिल्ली में हैं…
पप्पू यादव- लतखोरी दो मिनट में खतम हो जाएगा… ई जो पैसा के लिए इधर-उधर करते हो दो मिनट में ठीक हो जाओगे…
एनएचएआई अधिकारी- अच्छा
पप्पू यादव- घर कहां है…**##$$$?
पप्पू यादव- तुम्हारा दिमाग खराब है क्या रे…?
एनएचएआई अधिकारी- सांसद जी… आप सांसद हैं सही से बात कीजिए, समझे न…
पप्पू यादव- #@#** तुम्हारा दिमाग खराब है क्या?
पप्पू यादव- तुम आओ इलाज कराकर आओ…
एनएचएआई- इज्जत से बात कीजिए… समझे न
वायरल ऑडियो के बाद गरमाई सियासत
ऑडियो सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, "सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव जी किसी एनएचएआई के पदाधिकारी को धमका रहे हैं. महागठबंधन के नेताओं से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं? ये अभी भी लालू जी और राबड़ी जी के शासनकाल वाले समय को ही याद करते होंगे और सोचते होंगे कि किसी भी अनैतिक काम को करवाना है इसके लिए पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी होगी, डराया जाएगा, धमकाया जाएगा, लेकिन सांसद महोदय को भी पदाधिकारी से स्पष्ट जवाब मिल चुका है. बिहार में कानून का राज है."
उधर आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों के लोग ही बता सकते हैं कि किन कारणों से किन वजहों से इस तरह की बातें हुई हैं.
Source: IOCL

























