मधेपुराः कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 12वीं डोज ले चुके बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल पर शनिवार को एफआईआर दर्ज हो गई है. खुद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में कदम उठाया है. इस मामले में मधेपुरा के पुरैनी थाने में आईपीसी की धारा 419/420 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अब्दुल सलाम का कहना है कि इस मामले में जिला स्तर से जांच कमेटी का गठन किया गया है. राज्य स्तर से भी मामले की निगरानी की जा रही है.

सिविल सर्जन ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर मुख्यालय को अवगत कराया जाएगा. वहीं इस मामले में ब्रह्मदेव मंडल का कहना है कि टीका से उन्हें लाभ हुआ इसलिए उन्होंने ऐसा किया था. इसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही हुई है जिसने बिना जांच के 12 बार वैक्सीन लगा दी है. लापरवाही छुपाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले में अभी ब्रह्मदेव मंडल की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

 यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा RJD में होंगे शामिल? मिला गया ‘ऑफर’, मृत्युंजय तिवारी से मुलाकात के बाद आया तेज प्रताप का बयान

क्या है पूरा मामला?

कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाला शख्स उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय गांव का रहने वाला है. ब्रह्मदेव मंडल (84 वर्ष) ने पहले दावा किया था कि उसने 11 बार वैक्सीन ले ली है. इसके बाद वह 12वीं बार भी वैक्सीन लेने पहुंचा और उसे टीका लगा दिया गया. उसका कहना था कि वैक्सीन से उसे काफी फायदा हुआ है जिस कारण वो बार-बार ले रहा है. वह 12वीं डोज लेने के लिए चौसा पीएचसी गया था. 13 फरवरी से 30 दिसंबर 2021 के बीच 11 डोज ले चुके हैं.

कब और कहां लगवाई वैक्सीन?

13 फरवरी को पहली बार पुरैनी पीएचसी में टीका लगवाया, दूसरी डोज 13 मार्च को पुरैनी पीएचसी, तीसरी 19 मई को औराय उप स्वास्थ्य केंद्र, चौथी डोज 16 जून को भूपेंद्र भगत के कोटा पर लगे कैंप में, पांचवीं 24 जुलाई को पुरैनी बड़ी हाट स्कूल पर लगे कैंप में, छठी डोज 31 अगस्त को नाथबाबा स्थान कैंप में, सातवीं डोज 11 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल, आठवीं बार 22 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल, नौवीं बार 24 सितंबर को स्वास्थ्य उप केंद्र कलासन में, 10वीं बार खगड़िया जिले के परबत्ता में और 11वीं बार भागलपुर के कहलगांव में वैक्सीन ली.

(मधेपुरा से रजनीश रंजन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव की निशानदेही पर नीतीश कुमार के ननिहाल में छापेमारी, मुलायम का भी आया नाम, जानें पूरा मामला