छपरा: सारण जिले के खोदाईबाग गांव में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. सारण के एसपी संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन भाइयों का मकान था, जिसके आगे में साइकिल और रेडीमेट की दुकान चलती थी और पीछे में पटाखा बनाकर बेचा जाता था. इसी दौरान रविवार को पटाखे में आग लग गई और विस्फोट हुआ.
इस विस्फोट से तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. धमाका इतना जोरदार था कि करीब दो किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई है. पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि मलबे से पटाखों के फूटने की आवाज आ रही है. इसी दौरान एक और तेज धमाका होता है और तीन मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त जाता है.
अवैध तरीके से चल रही थी पटाखा फैक्ट्री
मिली जानकारी के अनुसार, सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव में गैरकानूनी तरीके से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. तभी पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट कर गया, जिससे पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची है और घटना वाली जगह पर घेराबंदी कर दी है. बताया जा रहा है कि कई लोग बिल्डिंग के मलबे में दबे हुए हैं. वही, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी मलबा हटाया जा रहा है, जिसके बाद ही सही-सही पता चल सकेगा.
सिलेंडर में भी ब्लास्ट होने की आशंका
एसपी ने बताया कि खोदाईबाग में एक घर था, जिसके आगे में साइकिल और रेडीमेट की दुकान चलती थी और पीछे में पटाखा बनाकर बेचा जाता था. इसी दौरान रविवार को पटाखे में आग लग गई और विस्फोट हुआ. एसपी ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि हो सकता है कि इसी क्रम में पटाखे के साथ-साथ सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ हो, क्योंकि मलबा देखने से ही पता चल रहा है. धमाके में पूरा मकान गिर गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक मकान के मलबे से पांच शव बाहर निकाले गए हैं. उन्होंने कहा कि मलबा हटने के बाद ही जांच में पता चल सकेगा कि घटना कैसे हुई है.
ये भी पढ़ें- Patna Terror Module: जलालुद्दीन और नूरुद्दीन से अहम राज उगलवाने में जुटीं एजेंसियां, PFI में मिली थी अलग-अलग भूमिका
12 से ज्यादा पटाखे की अवैध फैक्ट्रियां
वहीं, छपरा के रिहायशी इलाके में चल रहे पटाखा फैक्ट्री को लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट की घटना पहले भी हुई है. बता दें कि जिले के खोदाईबाग के ओल्हनपुर में पहले भी दो बार बम विस्फोट हो चुका है. यहां करीब 12 से ज्यादा पटाखे की अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जगदानंद सिंह पर BJP का बड़ा हमला, आतंकियों की वकालत करने पर राष्ट्रद्रोह का केस चलाने की मांग