Shahnawaz Hussain: पाकिस्तान की एक बार फिर चौतरफ किरकिरी हो रही है. दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट टर्बुलेंस की चपेट में आ गई थी. विमान के पायलट ने पाकिस्तान से उसका एयरस्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन इजाजत नहीं दी गई. हवाई जहाज में करीब 225 लोग सवार थे. तेज झटकों के कारण यात्री चीखने-चिल्लाने लगे थे. फ्लाइट हवा में हिलने-डुलने लगी थी. इस पर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. शुक्रवार (23 मई, 2025) को वे एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे.

बड़ा हादसा होते-होते टला: शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह पाकिस्तान की ओछी हरकत है. उन्होंने इसे शर्मनाक बताया. कहा कि पाकिस्तान इंसानियत का दुश्मन है. दुश्मन की तरह व्यवहार करता है. आंधी-पानी-ओले के कारण जहाज टर्बुलेंस की चपेट में आ गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने एयरोस्पेस के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी. हमारे पायलट ने बहुत सावधानी से जहाज को उतार लिया. बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. बड़ा हादसा होते-होते टला. 

'पूरी दुनिया के लिए खतरा बना है पाकिस्तान'

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आगे बातचीत में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारे देश ने पाकिस्तान को काफी दर्द दिया है और आगे भी दर्द देंगे. पीएम मोदी ने बिल्कुल ठीक किया कि पाकिस्तान का पानी बंद किया. पाई-पाई के लिए तरसाएंगे. पूरी दुनिया के लिए पाकिस्तान खतरा बना हुआ है. 

बता दें दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 ने बीते बुधवार को एक खतरनाक तूफान का सामना किया. जान-माल का खतरा मंडरा गया था. पायलट ने शुरुआत में खराब मौसम से बचने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति मांगी थी, लेकिन इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया. गनीमत रही कि यह श्रीनगर में सुरक्षित लैंडिंग हो गई. हालांकि विमान के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा है. यात्रियों की जान बाल-बाल बची है.

यह भी पढ़ें- BJP की मांग- स्कूलों-मदरसों में पाठ्यक्रम का हिस्सा बने ऑपरेशन सिंदूर, किस बात से भड़की JDU?