Bihar ASI Death: बिहार के अररिया में एक एएसआई की मौत हो गई है. बीते बुधवार (12 मार्च, 2025) की रात फुलकाहा थाने की पुलिस की टीम एक बदमाश को पकड़ने के लिए निकली थी. मृतक एएसआई का नाम राजीव कुमार मल्ल है. वे फुलकाहा थाने में पदस्थापित थे. शुरुआती खबर आई थी कि पीट-पीटकर उनकी हत्या की गई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे खारिज कर दिया गया है.

एएसआई राजीव कुमार मल्ल मुंगेर के रहने वाले थे. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. खुद एसपी अंजनी कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने एएसआई राजीव कुमार मल्ल के शव को देखा. 

एसपी अंजनी कुमार ने क्या कहा?

अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पीट-पीटकर हत्या की बात नहीं है. फुलकाहा थाना क्षेत्र में लक्ष्मीपुर गांव है. एक अपराधी अनमोल यादव है जो नरपतगंज का रहने वाला है. उसके आने की सूचना थी. उसी सूचना पर फुलकाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस रात में छापेमारी करने के लिए गई थी.

एसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान अनमोल यादव को पकड़ भी लिया गया था. पकड़ने के बाद ग्रामीण जो उसके सहयोगी थे वे जुट गए. वे लोग जबरदस्ती छुड़ा ले गए. इसी क्रम में पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. एएसआई राजीव कुमार मल्ल अचेत अवस्था में होकर गिर गए. तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. 

सीतामढ़ी में भी पुलिस की टीम पर हुआ हमल्ला

बता दें कि बीते बुधवार की शाम ही बिहार के सीतामढ़ी में भी पुलिस की टीम पर हमल्ला हुआ था. सीतामढ़ी के परसौनी थाना के भुल्ली गांव में शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए गई थी. इस दौरान पुलिस पर हमल्ला कर दिया गया. हमल्ले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था. पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ था. शीशे टूट गए थे. इसी से समझा जा सकता है कि शराब के धंधेबाज किस तरह बेखौफ होकर अवैध कारोबार में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें- जवानी में झेला हत्या का कलंक, 27 साल बाद बुढ़ापे में कोर्ट ने किया बरी, जानिए बिहार के गोपालगंज का ये केस