जहानाबाद पर्यवेक्षण गृह से बुधवार (27 अगस्त, 2025) की दोपहर 24 बाल कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. मौके पर वरीय पदाधिकारी पहुंचे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टेशन इलाके से चार बाल कैदियों को पकड़ लिया. बाकी 20 बच्चों का पता नहीं चला है. जिला प्रशासन जांच में जुट गया है.

दरअसल जहानाबाद पर्यवेक्षण गृह में बुधवार को मुलाकाती का दिन होता है. इसी क्रम एक महिला अपने भाई से मिलने पर्यवेक्षण गृह पहुंची थी. यहां वह मोबाइल का सिम कार्ड देते पकड़ी गई. इसी बात से नाराज बाल कैदियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. भागने के क्रम में बाल कैदियों ने पर्यवेक्षण गृह के अंदर रखे खाली गैस सिलेंडर को पटक दिया. तोड़फोड़ करने लगे. उत्पात मचाते हुए फायर सेफ्टी वाले सिलेंडर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. 

भागने वालों में सबसे अधिक वैशाली के बच्चे

हंगामा करते हुए मौका का फायदा उठाकर 24 बाल कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. फरार बाल कैदियों में सबसे अधिक वैशाली के 14 बच्चे हैं. इसके अलावा पांच भोजपुर के, तीन बक्सर के और दो जहानाबाद के हैं. फरार सभी बाल कैदी विभिन्न आपराधिक मामलों में सुधार के लिए रखे गए थे.

उधर जो महिला सिम कार्ड दे रही थी उसको भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. ऑफ कैमरा एसडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पर्यवेक्षण गृह से 24 बाल कैदी दीवार फांदकर फरार हुए हैं जिसमें से चार को स्टेशन इलाके से पकड़ लिया गया है. अन्य फरार बाल कैदियों की तलाश जारी है.

उन्होंने सुरक्षा के चूक के सवाल पर कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी कर्मी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल पर्यवेक्षण गृह से बाल कैदियों का फरार होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी दो बार बाल कैदी फरार हो चुके हैं.