पटना: बिहार में सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh Resignation) के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कुमार सर्वजीत (Minister Kumar sarvjeet ) को नया कृषि मंत्री बनाया गया है. मंत्री कुमार ने गुरुवार को बतौर कृषि मंत्री पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के हित में कार्य करने की बात कही. वहीं सुधाकर सिंह द्वारा अफसरों पर लगाए गए आरोप पर मंत्री ने कहा कि कानून उनको दंडित करेगा. पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के कार्यों पर सवाल भी उठाया. इसके साथ ही विभाग द्वारा नौ हजार नौकरियां देने की भी बात कही.


मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का किया धन्यवाद


आगे मंत्री ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर बिहार के किसानों को ऊंचाई तक ले जाएंगे. बिहार की बनावट और जलवायु परिवर्तन दोनों चैलेंजिंग है इसलिए हम बेहतर काम करेंगे. नए कृषि मंत्री के कार्यालय पहुंचते ही विभाग के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार के किसानों को धन्यवाद किया. आगे कहा कि अब हमलोग नए सिरे से काम करेंगे. अगर विभाग ने कुछ गड़बड़ी की है तो उसकी समीक्षा करेंगे. 


सुधाकर सिंह ने दिया था इस्तीफा


बता दें कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कैमूर के मंच पर अपने ही अधिकारियों को चोर बताया था. मंच से कहा था कि मेरे विभाग के अधिकारी चोर हैं. मैं चोरों का सरदार हूं. इसके बाद से ही नीतीश सरकार और सुधाकर सिंह के बीच तल्खी बढ़ गई थी. बाद में उन्हें कृषि मंत्री के पद से हटा दिया गया.


ये भी पढ़ें- Sudhakar Singh Resignation: कुछ लोगों के लिए मैं फिट नहीं बैठ रहा...इस्तीफे के बाद फिर सरकार पर बरसे सुधाकर सिंह


Darbhanga News: मुकेश अंबानी के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, दरभंगा का शख्स गिरफ्तार