नवादा: रजौली थाना क्षेत्र के सिरदला-रजौली रोड स्थित बैरिया मोड़ के पास गुरुवार (21 दिसंबर) की सुबह दो स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में तीन दोस्तों की मौत हो गई. दो युवक जख्मी हैं जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सभी एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे इसी बीच यह घटना हो गई. हादसे के बाद दूसरे स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.


मृतकों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी 26 वर्षीय विवेक कुमार, 27 वर्षीय रोशन कुमार और नरौली गांव के 27 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में की गई है. मृतक विवेक कुमार के रिश्ते में लगने वाले चाचा सतीश सिंह ने बताया कि बुधवार को तीनों युवक देर रात अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में रजौली गए थे. बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे.



एक स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा तो दूसरी पलटी


सतीश सिंह ने कहा कि बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान एक स्कॉर्पियो के चालक ने युवकों की स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो पेड़ से जाकर टकरा गई. गाड़ी के अंदर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई. दूसरी स्कॉर्पियो पलट गई. उसका ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घायलों की पहचान खनवां गांव निवासी गोपाल कुमार और प्रिंस कुमार के रूप में की गई है.


घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दो स्कॉर्पियो की टक्कर में तीन लोगों की जान गई है. यह दुर्घटना कैसे हुई इसकी पूरी जांच की जा रही है.


घर के छोटे पुत्र की मौत से मचा कोहराम


बता दें कि विवेक कुमार घर का सबसे छोटा पुत्र था. मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. विवेक गांव में ही रहता था. वहीं रोशन की मौत के बाद उसके दो पुत्रों और पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा परिवार इसी के सहारे चलता था. रोशन की मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया है.


यह भी पढ़ें- Corona New Variant JN.1: कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 को लेकर बिहार कितना तैयार? अस्पतालों को किया गया अलर्ट