सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो बिहार के नवादा जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी ही शादी के मंडप में फ्री फायर गेम खेलते हुए दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं और रिश्तेदार रस्में पूरी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दूल्हा मोबाइल में डूबा हुआ गेम में हेडशॉट मारने में व्यस्त है. इसे देखर दुल्हन भी शर्म से लाल हो गई.

Continues below advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा सेहरा पहनकर मंडप में बैठा है, लेकिन ध्यान न पंडित के मंत्रों में है और न शादी की रस्मों में. उसका पूरा फोकस मोबाइल स्क्रीन पर चल रहे फ्री फायर गेम पर है. आसपास मौजूद लोग भी दूल्हे की इस हरकत को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग तो मोबाइल कैमरा निकालकर वीडियो भी बनाने लगते हैं.

वीडियो पर लोग जमकर कर रहे कमेंट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया. लोग इसे शेयर करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा कि आजकल के जमाने में गेमिंग भी पूजा-पाठ जितनी जरूरी हो गई है. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में कमेंट किया कि दुल्हन इंतजार करती रही और भाईसाहब बोला- एक गेम और.

बिहार में चर्चा का विषय बना वायरल वीडियो

कई यूजर्स ने इसे ‘गेमिंग एडिक्शन’ का उदाहरण बताते हुए चिंता भी जताई. हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि यह महज एक मजाकिया पल हो सकता है, जिसे गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है. बात वीडियो की सत्यता की करें तो अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह घटना वास्तविक है या किसी ने मजे के लिए ऐसा वीडियो रिकॉर्ड किया है, लेकिन वायरल होने के बाद यह वीडियो पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है.

मंडप में दुल्हन को छोड़ गेम खेलता रहा दूल्हा

नवादा पुलिस या स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो पहले भी आते रहे हैं, लेकिन शादी के मंडप में दूल्हे का गेम खेलना लोगों के लिए नया और चौंकाने वाला है. शादी जैसे मौके पर जहां परिवार के लोग चाहते हैं कि दूल्हा-दुल्हन रस्मों पर ध्यान दें, वहीं इस वायरल वीडियो ने एक नई बहस खड़ी कर दी है, क्या डिजिटल मनोरंजन इतना हावी हो चुका है कि लोग अपनी ही शादी में भी मोबाइल नहीं छोड़ पा रहे. 

ये भी पढ़िए- हेमंत सोरेन की पार्टी से होगा BJP का गठबंधन? अब बाबूलाल मरांडी ने दिया ऐसा जवाब