UPTET पेपर लीक होने को लेकर प्रियंका गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि मैं प्रियंका गांधी जी से ये सवाल पूछना चाहती हूं कि आप इतनी बड़ी नेता हैं और मैं एक छोटी सी कार्यकर्ता हूं और ये मुद्दा ही नहीं आना चाहिए था कि कौन किसका भाई है और कौन बहन है. जबतक आपके पास कुछ ठोस मुद्दा नहीं आ जाता, तबतक आपको अपनी पार्टी को ये समझाना चाहिए कि कोई भी बेटी शादी से पहले राजकुमारी होती है. वो रानी नहीं हो सकती है और शादी के बाद उसके सारे तार ससुराल से जुड़े होते हैं ना कि उसके मायके से.


प्रियंका गांधी ने कही थी ये बात


दरअसल प्रियंका ने शनिवार शाम इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया और लिखा कि यूपीटेट घोटाले में दाल में कुछ काला ही नहीं, पूरी दाल ही काली है. पेपर छापने का ठेका देने से लेकर, परीक्षा के प्रबंधन तक हर कदम पर भ्रष्टाचार किया गया. वहीं प्रियंका ने इससे पहले कहा था कि खबरों के अनुसार यूपीटेट पेपर आउट कराने के घोटाले का मास्टरमाइंड भाजपा विधायक का भाई है. योगी आदित्‍यनाथ सख्ती और पारदर्शिता की आपकी सभी बातें खोखली हैं.


रश्मि वर्मा ने किया प्रियंका गांधी से सवाल


रश्मि वर्मा ने आगे कहा कि मेरा मायका है सरहरी स्टेट और मैं शिकारपुर स्टेट से हूं. मेरी पहचान शिकारपुर से क्योंकि मैं वहां की बहू हूं जो महात्मा गांधी के कर्मभूमि पश्चिमी चंपारण में है. मेरी पहचान ये है कि मैं नरकटियागंज विधानसभा से हूं, मेरी पहचान है कि मैं बिहार से हूं ना कि यूपी स्टेट से इसलिए आपको क्लियर हो जाना चाहिए और साथ ही अपने पार्टी को भी बता दीजिए कि मैं बीजेपी की अदना सी कार्यकर्ता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर इस तरह के लांछन लगाने से पहले आपको मेरे बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए थी. जहां तक बात है यूपी सरकार की तो आपको अच्छी तरह पता होगा कि किस लेवल की सरकार वहां चल रही है और वो किसी को बख्शने नहीं जा रही ना ही किसी को फंसाने जा रही है. इसलिए आप निश्चित रहें, सभी को न्याय मिलेगा.


मैंने कभी अपने भाई के साथ कोई काम नहीं किया


उन्होंने आगे कहा कि सिस्टम और न्याय व्यवस्था पर मुझे पूरा भरोसा है. बहुत जल्द सबके सामने सच्चाई जरूर आएगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. मैंने हमेशा से गलत चीजों के लिए प्रोटेस्ट किया है. मैं एक ईमानदार इमेज लेकर चलती हूं. मैं कभी भी ना कोई गलत काम करती हूं और ना ही करवाती हूं.  अगर इस मामले की बात करें तो तो मुझे तो ये जानकारी भी नहीं है कि मेरे भाई अनूप ने क्या बिजनेस किया और क्या उन्होंने नहीं किया है. उन्होंने बताया कि मैंने कभी भी कोई कारोबार अनूप जी के साथ नहीं किया. मेरा बिहार में ही इतना काम और बिजनेस है कि मुझे किसी की जरूरत नहीं है.  


मुझे उम्मीद है सीएम योगी सख्त कार्रवाई करेंगे- रश्मि


उन्होंने कहा कि ये मामला बहुत बड़ा है जहां 25 लाख लोगों की जिंदगी बनने जा रही थी और कुछ बदमाशों की वजह से इतना बड़ा प्रकरण हुआ है. मेरी संवेदना है उन परिवारों के साथ क्योंकि मैं खुद यूपी की बेटी हूं और मैं सभी से मन और दिल से जुड़ी हुई हूं. मुझे उम्मीद है कि बिहार के मुख्यमंत्री के तरह ही यूपी के मुख्यमंत्री भी अपनी ड्यूटी अच्छे से निभाएंगे और जितनी जल्दी हो सके ये परीक्षा फिर से करवाएंगे. वहीं उन्होंने उन लोगों से ये विनती कि जिन्होंने ये जघन्य अपराध किया, कि वो इस तरह से किसी की जिंदगी बर्बाद ना करें.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति का अयोध्या, मथुरा, काशी पर बड़ा बयान, जानिए क्या बोलीं


Kangana Ranaut: मथुरा से लौटी कंगना ने कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कही ये बात, जानिए उन्हें योगी आदित्यनाथ से क्या है उम्मीद