नालंदा: मंडल कारा से दीवार फांदकर मंगलवार (16 जनवरी) को फरार हुआ कैदी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. फरार होने के बाद दीपनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने फरार कैदी के परिजनों से पूछताछ भी की है. सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि फरार होने से पहले कैदी की प्रेमिका मिलने के लिए जेल गई थी. इसके बाद वह कैदी फरार हुआ था. अब पुलिस प्रेमिका से भी अधिक जानकारी ले रही है.


कैदी के भागने के बाद सूचना मिलने पर डीएम, एसपी, डीएसपी समेत कई अधिकारी जेल पहुंचे थे. जांच के दौरान लापरवाही बरतने पर डीएम ने कारा के तीन होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया है. वहीं प्रभारी जमादार और वार्ड इंचार्ज पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है. जेल अधीक्षक, जेलर समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.


प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है पूरा मामला


बता दें कि 13 अक्टूबर 2023 की रात रहुई थाना इलाके के सोसंदी गांव में फरार कैदी रणविजय ने धारदार हथियार लेकर हराधन कुमार के घर में घुसकर सोए अवस्था में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी. रहुई थाना पुलिस ने केस की गुत्थी को सुलझाते हुए रणविजय को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया था कि मृतक हराधन और रणविजय कुमार एक ही लड़की से प्रेम करते थे. रणविजय को हराधन के बारे में पता चला तो उसने खौफनाक कदम उठाया और गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी.


फरार कैदी जल्द किया जाएगा गिरफ्तार


इस पूरे मामले में डीएम शशांक शुभंकर ने बताया है कि तीन होमगार्ड को बर्खास्त कर अन्य कर्मियों पर कार्रवाई की गई. जेल अधीक्षक और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. निर्देश दिया गया है कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो. वहीं दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. फरार कैदी के परिजन से पूछताछ की जा रही है. जल्द पुलिस फरार कैदी को गिरफ्तार कर लेगी.


यह भी पढ़ें- Mohan Yadav Bihar Visit: आरजेडी की टेंशन बढ़ाने आज पटना आ रहे हैं MP के CM मोहन यादव, ये है BJP का पूरा प्लान