Nalanda police arrested thieves: नालंदा के चंडी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार (09 मई) की रात में गश्ती के दौरान पुलिस ने चिरैया पुल के पास गिरे ट्रक का पहिया खोलते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, बदमाश चोरी करने के लिए लग्जरी कार से आए थे, जिस पर आरजेडी का झंडा लगा था. कार की तलाशी लेने पर एक कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ है. पुलसि मामले की जांच में जुटी है. 


एक पिकअप, लग्जरी कार और हथियार बरामद


जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक पिकअप वैन भी जब्त की है, जिस पर बदमाश ट्रक से खोला हुआ पहिया रखते थे, कार से खंती, रस्सा, कुल्हाड़ी व अन्य सामान को भी जब्त किया गया है, गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर निवासी जयकुमार के पुत्र राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार और हिलसा के बड़की घोसी गांव निवासी विद्यानंद प्रसाद के पुत्र बिट्टू के रूप में हुई है.


बदमाशों की इस करतूत को देखकर पुलिस भी दंग गई है, पूछताछ में पुलिस को चोरों ने बताया कि आरजेडी का झंडा इसलिए लगाते थे ताकि पुलिस नेता समझ कर गाड़ी को रोक-टोक ना करे. देश में आचार संहिता लागू और गाड़ी पर आरजेडी का झंडा लगा देखा तो पुलिस को पूरी तरह शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. 


पुलिस को देख भागने लगे सभी बदमाश 


चंडी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती को लेकर इलाके का दौरा कर रही थी. उसी दौरान पलटे ट्रक के पास आरजेडी का झंडा लगी एक लग्जरी कार और पिकअप खड़ा दिखा तो पुलिस ने उसकी तलाशी किया. पुलिस ने संदेह होने पर आस-पास खोजबीन किया. उसी दौरान दो सौ मीटर की दूरी पर पलटे ट्रक का पहिया खोलते बदमाशों पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस को देख सभी बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया.


थाना प्रभारी ने बताया, "एक पिकअप पर से कई सामग्री बरामद की गई है. सभी बदमाश जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर चोरी करते थे और भी मामले का खुलासा हो, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानने के लिए आस-पास जिला की थाना पुलिस की भी मदद ली जा रही है. तीनों बदमाश किसी चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है."


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: मतदान करो और मूवी देखो, वोट करने वालों को सिनेमा टिकट में 50% की छूट, पटना जिला प्रशासन की पहल