नालंदा: होली में शराब खपाने के लिए धंधेबाज एक से एक जुगाड़ लगा रहे हैं. लगातार पकड़े जाने और कार्रवाई के बाद भी धड़ल्ले से वह इस धंधे में लगे हैं. जुगाड़ ऐसा-ऐसा कि जानकर आपका भी सिर चकरा जाएगा. बिहार के नालंदा से कुछ ऐसी ही खबर आई है. सोमवार को पुलिस ने एंबुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. राजगीर थाना पुलिस ने चमरडीहा चौराहे से गुजर रहे एक शव वाहन की तलाशी ली. यहां ताबूत में शव की जगह शराब मिली.


शराब का धंधेबाज बड़े ही दिमाग से एंबुलेंस में छुपाकर 146 बोतल विदेशी शराब लेकर जा रहा था. एंबुलेंस के अंदर रखे गए ताबूत से शराब मिलने के बाद मौके से चालक और धंधेबाज फरार होने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में बताया कि झारखंड से शराब लेकर आ रहे थे और उसे मुजफ्फरपुर में देना था. गिरफ्तार चालक पुनल कुमार बोकारो का रहने वाला है और शराब का धंधेबाज मदन शर्मा उर्फ मदन मिश्रा गिरिडीह का रहने वाला है.


पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना


बताया जाता है कि राजगीर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसके बाद एंबुलेंस की तलाशी लेने पर यह सफलता मिली. बता दें कि होली को लेकर बिहार में पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. बॉर्डर से गुजर रहे वाहनों की जांच की जा रही है.


इस मामले में राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से एक एंबुलेंस में भारी मात्रा में शराब बिहार लाई जा रही है. पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जैसे ही तेज गति में निकल रहे शव एंबुलेंस को पुलिस ने देखा तो रोककर तलाशी ली गई जिसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है. चालक और धंधेबाज झारखंड के रहने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Viral Video: फर्जी निकला वायरल वीडियो, एक्शन में बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 लोगों पर FIR