मुंगेर जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चार छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों को हाथों में प्लास्टिक की पतली रस्सी को बांधकर ग्रामीणों ने पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान कुछ ग्रामीण युवकों ने चोरी के जुर्म में पकड़े गए चारों बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

25 किलो दाल की चोरी का आरोप

बताया जाता है कि वायरल वीडियो शनिवार का है और चोरी की घटना भी शनिवार की ही है. दरअसल पूरा मामला ये है कि मुंगेर जिले में बरियापुर प्रखंड के झोवाबहियार  पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी रविन्द्र मंडल के घर आज दोपहर कुछ ग्रामीण बच्चों ने घर में रखे 25 किलो दाल की चोरी कर दुकान में बेच दिया. वही जब घर वालों को इसकी जानकारी मिली तो चोरी में संलिप्त चार बच्चों को पकड़ लिया.

इसके बाद ग्रामीणों ने चोरी की सजा दिलाने के लिए नाबालिग बच्चों को हाथों में प्लास्टिक की रस्सी से एक दूसरे को बांधकर पूरे गांव में घुमाया. वहीं जब कुछ बुजुर्ग ग्रामीण बच्चों को इस तरह करते देखा तो सभी के हाथ में बंधे रस्सी को खुलवा दिया. जब इसकी जानकारी स्थानीय हरिनमार थाना को मिली तो वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की. 

थानाध्यक्ष ऐ के आजाद ने बताया कि चोरी के आरोप कुछ बच्चों को पकड़कर ग्रामीणों ने उसे गांव में घुमाया, जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि गांव में पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद इस मामले में जो भी दोषी ग्रामीण होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

'नशा के आदि हो गए हैं बच्चे'- ग्रामीण

वहीं ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है गांव के कुछ छोटे-छोटे बच्चे मादक पदार्थ नशा के आदि हो गए हैं, जिसके कारण नशा के लिए घरों और खेतों में इस तरह चोरी की घटना को अंजाम देते रहते हैं. जिसके यहां दाल चोरी की घटना घटी है, उसने आक्रोश में इस तरह का निर्णय लिया है, मगर जो भी हुआ अच्छा नही हुआ.

वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर ने पूछे जाने पर फोन पर कहा कि हम दो दिनों से बाहर हैं, आज शाम तक आ जाऊंगा. यह घटना कल शनिवार की है. मेरे संज्ञान में आई है. रविवार की शाम तक अपने गांव पंहुचेंगे और जांचकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी करवाई करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बिहार की चिंता है तो पहले NDA से अलग हों', चिराग पासवान को PK की सलाह, तेज प्रताप को भी दिया ऑफर