Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना है तो इसी महीने आवेदन करने की अंतिम तारीख है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 के बीच स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं 30 सितंबर तक आवेदन कर सकती हैं. सूचना जनसंपर्क विभाग में इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर दी है.


इस वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई


इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को राज्य के अंगीभूत एवं सरकार के मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों/तकनीकी संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. सभी कोटि की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में एकमुश्त 50 हजार रुपया देने का प्रावधान है. ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021 पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है. तकनीकी सहायता के लिए 9534547098 या 8986294256 पर संपर्क किया जा सकता है.



पहले दिए जाते थे 25 हजार, 2021 में हुआ दोगुना


बता दें कि इससे पहले इस योजना के तहत एक छात्रा को 25 हजार रुपये मिलते थे, लेकिन 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस राशि को दोगुना कर दिया और फिर 50 हजार रुपये मिलने लगे. 2022 में विज्ञापन नहीं निकाला गया और 2023 में आवेदन के लिए विज्ञापन निकाला गया है.


आवेदन के बाद कब मिल जाएंगे पैसे?


ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आवेदन की जांच की जाती है. सब कुछ सही पाए जाने के बाद ही योजना की राशि लाभार्थी के अकाउंट में भेजी जाती है. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग दो से ढाई महीने तक का समय लग सकता है. इस अनुसार देखा जाए तो दिसंबर तक स्नातक पास बेटियों के खाते में 50000 रुपये आ सकते हैं.


बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है. इस स्कीम की सारी जिम्मेदारी विभाग की ही होती है. योजना के तहत यदि परिवार में दो से अधिक बालिकाएं हैं तो योजना का लाभ सिर्फ परिवार की दो ही बालिकाओं को दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पर हमला, भड़के सम्राट चौधरी, कहा- बंसी बजा रही है चाचा-भतीजे की सरकार