MP Sudhakar Singh: भीषण गर्मी के बीच बिहार में बिजली की समस्या और किसानों के पटवन की समस्या को लेकर बक्सर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह ने गुरुवार (13 जून) को बिहार सरकार को घेरा है. सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने परिपत्र जारी करके एक जून से नहर में पानी छोड़ने का आदेश जारी किया था, लेकिन आज 13 जून हो चुके हैं, अभी तक नहर में पानी नहीं छोड़ गया है. 15 मई से खरीफ फसल का काम शुरू हो जाता है. बिहार के धान का कटोरा कहे जाने वाले सोन क्षेत्र में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

'सरकार सिर्फ कागजों पर बात करती है'

सुधाकर सिंह ने कहा कि अगर अब सरकार जगती भी है तो नहर में पानी आते-आते भी 7-8 दिन और लगेंगे. इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की भी समस्या उत्पन्न हो रही है. सरकार कहती है कि पर्याप्त बिजली है तो फिर वह लोड सेटिंग कहां से हो रहा है. उन्होंने मांग की कि किसानों को सिर्फ 8 घंटे बिजली दी जाती है. शहरों की तरह किसानों के लिए अभी 22 घंटे बिजली मिलनी चाहिए. सरकार सिर्फ कागजो में बात करती है और लोकसभा चुनाव का जश्न मना रही है. किसानों के बारे में सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं और कहना चाहते हैं कि जितना जल्द हो नहर में पानी छोड़ा जाए.

आगामी 24 जून से लोकसभा के सत्र की शुरुआत होगी और निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण होगा. इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि अभी तो इसके बारे में हमें लिखित रूप से जानकारी नहीं दी गई है. शपथ ग्रहण का कार्य है, लेकिन यह पता नहीं है कि सदन में क्या होगा. अगर मौका मिला तो हम बिहार के किसानों की समस्या को जरुर उठाएंगे. बताते चलें कि सुधाकर सिंह लगातार किसानों की समस्या उठाते रहे हैं और सत्ता में रहकर भी सरकार को घेरने का काम करते रहे हैं.

किसानों की आवाज बुलंद करते हैं सुधाकर सिंह

बता दें कि 2022 में जब महागठबंधन की सरकार बनी तो सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया था, लेकिन किसानों की समस्या को लेकर वह आवाज उठाते रहे इस कारण उन्हें कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वो किसान नेता राकेश टिकैट से हमेशा संपर्क में रहे और बिहार के कई जिलों में जाकर किसान आंदोलन करते रहे. इसका फायदा उन्हें लोकसभा चुनाव में मिला है. अब चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर किसानों के मुद्दों को लेकर वह बिहार सरकार को घेरने में जुट गए है.

ये भी पढ़ेंः Bihar politics: 'UPA सरकार में क्यों नहीं की स्पेशल स्टेट्स की मांग, गृह मंत्रालय के लिए अड़े थे लालू यादव'- JDU का बड़ा हमला