पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनहोंने कहा कि वे कब तक चीन और अमेरिका के सहारे पर निर्भर रहेंगे? हम परमाणु शक्ति की बात विश्व शांति और कल्याण के लिए करते हैं. साथ ही ये भी कहा कि उनकी धमकियों से कोई डरता नहीं है.
आसिम मुनीर पर क्या बोले पप्पू यादव?
सांसद पप्पू यादव ने कहा, "खोखली धमकियों से कौन डरता है? 'हाथी चले बाज़ार, कुत्ते भौंकें हज़ार' ऐसे बयान देने वाले भारत की ताकत जानते हैं, अगर भारत की जनता यहां से एक साथ फूंक देगी तो कहना मुश्किल है कि आसिम मुनीर के परमाणु हथियार कहां जाएंगे."
क्या था आसिम मुनीर का बयान?
दरअसल पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने सोमवार को अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ परमाणु धमकी देते हुए कहा था कि अगर इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देगा. अमेरिका के टैम्पा में आयोजित एक रात्रि भोज में मौजूद मुनीर ने कहा, "हम एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देंगे."
वहीं विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की भारत के खिलाफ ताजा परमाणु धमकी ने पाकिस्तान में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता के बारे में चिंताओं को मजबूत किया है, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है, और नई दिल्ली परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगी.