Police Arrested Three Accused: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवक युवतियों से ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी फ्रॉड फर्जी एनजीओ संस्था बनाकर लोगों से ठगी करने का काम करते थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड महिला कोमल यादव को भी गिरफ्तार किया है.
फर्जी एनजीओ के जरिए ठगी
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक बनाने के नाम पर एक फर्जी एनजीओ के जरिए सैकड़ों लोगों से रुपये लेकर ठगी की गई है. पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को सूचना मिली थी कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सोनाक्षी जनसेवा विकास वेलफेयर फाऊंडेशन नामक NGO के जरिए थाना क्षेत्र के सैकड़ो लोगों के साथ शिक्षक की नौकरी देने के नाम पर रुपये लेकर ठगी की जा रही है. मोतीहारी एसपी के निर्देश पर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में सूचना का सत्यापन करते हुए छापेमारी की गई.
एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला और दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुआ है. इस फर्जी गिरोह का संचालन करने वाली महिला कोमल यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामलों को लेकर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी मधुबनी गांव में छापेमारी की गई, इस दौरान एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद
छापेमारी के दौरान कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवं बरामद कागजातों के सत्यापन के दौरान एनजीओ का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अभियुक्तों की पहचान कोमल यादव, कुणाल कुमार और शुभम जायसवाल तीनों सीतामढ़ी जिले के निवासी के रूप में की गई है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान फर्जी एनजीओ का जाली कागज, टी आई कार्ड, विजिटिंग कार्ड और फर्जी मोहर लगा हुआ कागजात भी बरामद किया है. बरामद समानों की पुलिस गहनता पूर्वक जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पटना में लालू यादव से हुई राहुल गांधी की बातचीत, खुले कैंपस में भी सब कुछ रहा सीक्रेट