बिहार में मॉनसून की स्थिति पिछले दो दिनों से कमजोरी बन हो गई है. गुरुवार को राज्य के 17 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन किसी भी जिले में अधिक या भारी बारिश की संभावना नहीं है.

जिन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर और खगड़िया जिला शामिल हैं.

हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना

इन जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की, तो कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश दर्ज होने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है. कुछ जगहों पर तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान है.

परंतु आज दक्षिण बिहार में मॉनसून की स्थिति कमजोर रहने का पूर्वानुमान है. कुछ जिलों में बदल बनने के साथ हल्की या बहुत हल्की बरसात दर्ज की जा सकती है, लेकिन तापमान में कोई गिरावट की संभावना नहीं है.

राजधानी पटना सहित कई जिलों में दर्ज हुई हल्की बारिश

दक्षिण बिहार के राजधानी पटना सहित अधिकांश जिलों में आज कड़ी धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है और उमस व गर्मी बरकरार रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग, पटना के अनुसार, आगामी 31 अगस्त, रविवार से एक बार फिर राज्य के मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान है और दक्षिण बिहार में अधिक बारिश की संभावना बन रही है.

बीते बुधवार को भी राज्य के किसी भी जिले में भारी बारिश दर्ज नहीं की गई, लेकिन हल्की से मध्यम स्तर की बारिश कई जिलों के कुछ-कुछ जगहों पर हुई. इनमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सिवान, समस्तीपुर, मधुबनी, गोपालगंज, नालंदा, सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, वैशाली और पटना जिले के पूर्वी इलाके में हल्की बारिश दर्ज की गई.

तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी जारी रही

राज्य में बारिश की कमी होने के साथ-साथ तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. बुधवार को सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो राजधानी पटना में 1.01 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

अधिकांश जिलों में 33 से 34 डिग्री के बीच औसत तापमान रहा. गुरुवार को भी राज्य में तापमान में कोई कमी होने की संभावना नहीं है.