Munger News: मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को हो रहे दो पक्षों के झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एएसआई संतोष कुमार बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
भभुआ के रहने वाले हैं संतोष कुमार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भीड़ में एक पक्ष ने संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं. मौके पर जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी पहुंच गए. संतोष कुमार बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर किया गया. वे हाल में ही जमादार से प्रमोशन मिलने के बाद एएसआई बने हैं. संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले हैं.
डायल 112 पर थी एएसआई की ड्यूटी
बताया जाता है कि एएसआई संतोष कुमार की डायल 112 पर ड्यूटी कर रहे थे. शुक्रवार की शाम करीब 7 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. सूचना पर एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ पहुंचे. इसी दौरान एक पक्ष ने तेज धारदार हथियार से उनके सिर पर कई बार वार कर दिया.
सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि डायल 112 पर सूचना आई कि नंदलालपुर गांव में मारपीट हो रही है. इसी मामले को सुलझाने के लिए एएसआई संतोष कुमार गए थे. विवाद को सुलझाने के दौरान एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस कारण वो (संतोष कुमार) गंभीर रूप से घायल हो गए.
बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
एसडीपीओ ने कहा कि एएसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो पक्षों के विवाद में यह घटना घटी है. इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस नंदलालपुर गांव में कैंप कर रही है.
निजी अस्पताल के चिकित्सक अयूब आलम ने कहा कि तेज हथियार से हमला किया गया है जिस कारण सिर पर कई जगह गहराई से कटने के निशान हैं. गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सुपौल में एक महिला और 3 लड़कियों की डूबने से मौत, होली खेल कर तालाब में नहाने के दौरान हादसा