आरा: बिहार में एमएलसी का चुनाव (Bihar MLC Election) जल्द होने वाला है. इस चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए एक बार फिर से आमने-सामने है. एमएलसी चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, आरा में मंगलवार को बिहार एमएलसी चुनाव 2023 के प्रचार के क्रम में राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Surendra Ram) पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री सुरेंद्र राम की जुबान फिसल गई और उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी के बजाय एनडीए (NDA) प्रत्याशी की जीत की अपील कर दी. यह वाकया पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.

Continues below advertisement

आरा पहुंचे थे मंत्री सुरेंद्र राम

महागठबंधन की ओर से विधान परिषद के गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पुनीत कुमार चुनावी मैदान में हैं. इस दौरान महागठबंधन के नेता अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए खूब जोर लगा रहे हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को मंत्री सुरेंद्र राम और मंत्री जितेंद्र राय ने भोजपुर पहुंचे हुए थे, जहां सुरेंद्र राम ने कहा कि एनडीए के अच्छे उम्मीदवार को जिताएं हालांकि, वक्त रहते मंत्री सुरेंद्र राम ने बात को संभालते हुए तुरंत ही महागठबंधन प्रत्याशी को जीताने की अपील कर दी.

Continues below advertisement

महागठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे

दरअसल, जिले के निजी रिसोर्ट में महागठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद महागठबंधन के नेता प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस दौरान दोनों मंत्रियों के साथ जिले के जगदीशपुर विधायक राम विष्णु लोहिया, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी और आरजेडी के जिला अध्यक्ष बीरबल यादव भी मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री सुरेंद्र राम ने संजीव श्याम और पुनीत कुमार के लिए वोट की अपील कर रहे थे. इस दौरान बोल पड़े कि इस बार एनडीए के प्रत्याशियों को जिताएं. सुरेंद्र राम की जुबान से जैसे ही एनडीए के लिए जीत का शब्द निकला, वैसे ही मंत्री जितेंद्र राय और अन्य विधायक उनका चेहरा देखने लगे.

श्रम संसाधन मंत्री ने कई मुद्दों पर की बातचीत

वहीं, बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच छिड़े पोस्टर वार में बीजेपी द्वारा बिहार का योगी सम्राट चौधरी को दिखाने को लेकर सवाल किया गया तो श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 75% लोग योगी के बुलडोजर राज का विरोध कर रहे हैं और बिहार में तो लोग ऐसा राज बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं. इसके साथ ही श्रम संसाधन मंत्री से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के किए गए 10 लाख नौकरी के वादे पर भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीते वर्ष में लाखों लोगों को नौकरी दी गई है और आगे भी लाखों बेरोजगार लोगों को नौकरी देने की बात सरकार द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरी शुरू से आदत है...', राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश