बिहार में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रदेश की सबसे प्रभावकारी पार्टी आरजेडी इन दिनों अपने परिवारिक झगड़ों में उलझ कर रह गई है. लालू परिवार में इन दिनों तेजस्वी यादव के सलाहकार और सांसद संजय यादव को लेकर बवाल मचा हुआ है. तेजस्वी यादव अपने ही परिवार में पराय नजर आने लगे हैं. इन सबके बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं.
खुल कर सामने आई परिवार की कलह
राजनीति में हलचल मचाने वाली रोहिणी आचार्य की पोस्ट के बाद से ही परिवार की कलह खुल कर सामने आई थी. अब उनके समर्थन में उनके बड़े भाई तेज प्रताप ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारी बहनों का जो अपमान करेगा, उन पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा. यानी उनका सीधा इशारा संजय यादव की तरफ है.
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा, "एक महिला होने के नाते उन्होंने जो सराहनीय काम किया है शायद ही कोई बेटी या मां कर सकती है. यह हमारे और सभी महिलाओं के लिए पूजनीय है. इनकी चर्चा सदैव की जाएगी. हमारी बहनों का जो अपमान करेगा, उन पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा."
क्या था रोहिणी आचार्य का पोस्ट?
दरअसल बीते शुक्रवार को रोहिणी आचार्य ने अपनी एक पोस्ट में लिखा था, "मैंने एक बेटी और बहन होने के नाते अपना कर्तव्य और धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूंगी. मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न ही मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है. मेरा आत्म-सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि है." इस पोस्ट के बाद ये कहा जाने लगा कि तेजस्वी यादव का जरूरत से ज्यादा संजय यादव को तवज्जो देना परिवार वालों को नगवार गुजर रहा है. इसी कारण लालू परिवार में इस समय महाभारत चल रही है और तेजस्वी यादव अलग थलग नजर आने लगे हैं.