Fire In Police Station Store House: पटना के खुसरूपुर थाना के मालखाने में रखे गए जब्त कई बाईक्स में रविवार (20 अक्टूबर) को भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर थाने में खलबली मच गई. स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान यहां मौजूद बाईक्स के जखीरे में से कोई एक दर्जन दोपहिया वाहन चपेट में आ गए और पूरी तरह राख हो गए. करीब पचास दोपहिया क्षतिग्रस्त हो गया है.
आग में 12 बाइक जलकर राख
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर तीन बजे थाने के स्टोर रूम में ये आग लगी. आग में स्टोर रूम में रखी 12 बाइक जलकर राख हो गईं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग फैलते ही थाने में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने क्या कहा?
बताया गया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया गया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अन्यथा बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में फिर हुआ आईएएस ऑफिसर्स का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट