Bima Bharti: पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है. आज बुधवार (24 अप्रैल) को चुनाव प्रचार थम जाएगा. 26 अप्रैल को वोटिंग है. महागठबंधन से आरजेडी ने बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया है और वो पूरे जोश के साथ प्रचार भी कर रही हैं. इन सबके बीच बीमा भारती से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की है, जिसमें उन्होंने पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लेकर विस्फोटक बयान दिया है.


बीमा भारती ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पर हमला करते हुए कहा, "वो नशेड़ियों, स्मैकर्स, गुंडों को मेरे कार्यक्रम में भेजते हैं. वह लोग कार्यक्रम में आकर मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं. परेशान करते हैं. मेरी गाड़ी पर धक्का भी मारा है. मतदाताओं को पप्पू यादव के गुंडे धमका रहे हैं. व्यवसायी डरे हुए हैं. ऐसे लोग कभी नहीं जीतेंगे. पप्पू यादव बौखला गए हैं. खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति हो गई है उनकी."


बीमा भारती बोलीं- 'जेडीयू के सांसद ने 10 साल में नहीं किया काम'


बातचीत में आगे बीमा भारती ने कहा, "पूर्णिया की बेटी बहू हूं. जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा. विकास के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ रहे हैं. जेडीयू के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा ने बतौर सांसद 10 साल में कोई काम नहीं किया. जनता उनसे नाराज है. हमको मौका देगी. तेजस्वी यादव ने जनता से पूर्णिया में एनडीए को वोट देने की अपील नहीं की है. उनके बयान को मीडिया में गलत तरीके से दिखाया गया. हमको जिताने के लिए उन्होंने (तेजस्वी यादव) पूरी ताकत लगाई है."


बता दें कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को चुनाव होना है. जेडीयू से संतोष कुशवाहा मैदान में हैं तो वहीं आरजेडी से बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं. इन सबके बीच पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. देखना होगा कि किसका खेल बनता और बिगड़ता है.


यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने BJP पर लगाया साजिश का आरोप, कहा- 'हम मछली खा रहे कांटा मोदी जी को गड़ रहा'