Five Girls Child Birth In Kishanganj: बिहार के मुस्लिम बहुल इलाके में किशनगंज जिले में एक महिला ने रविवार (05 मई) को एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है. ये खबर सुनकर लोग दांतों तले उंगुली दबा रहे हैं. इस दौर में जब लोग एक लड़की भी नहीं चाहते, ऐसे में इस परिवार में पांच बेटियों के होने पर भी खुशी का माहौल है. 


महिला को पहले से एक बेटा है


दरअसल आम तौर पर कोई महिला एक साथ दो तीन बच्चों को जन्म देती है, लेकिन किशनगंज की इस महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरानी में डाल दिया. मामला किसी अजूबे से कम नहीं है. महिला जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत अंतर्गत जाल मिलिक गांव की रहने वाली है. महिला को इससे पहले एक बेटा है.


 निजी नर्सिंग होम में हुई बच्चियां


मिली जानकारी के मुताबिक ताहेरा बेगम उम्र 27 साल को प्रसव पीड़ा होने के बाद किशनगंज से नजदीक इस्लामपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया, जो बंगाल में पड़ता है. यहां महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया. एक के बाद एक बच्चियों को जन्म लेता देख चिकित्सक और कर्मी भी हैरान हो गए. 


इलाके में बना चर्चा का विषय


पांच बच्चों के जन्म देने की खबर जैसे ही लोगो तक पहुंची उसके बाद ये पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना गया. चिकित्सकों के मुताबिक पांचों बच्चियां और उनकी मां बिलकुल स्वस्थ्य हैं. बच्चियों के जन्म के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है. बच्चों के पिता ने कहा कि ये उनके लिए खुशी की बात है, ये उपर वाले का तोहफा हैं. बेटियां तो घर की रौनक होती हैं. इनके जन्म से हमारे घर में भी सभी लोग बहुत खुश हैं. 


प्रसव कराने वाली एक महिला चिकित्सक ने बताया, "पांचों बच्चियां और उनकी मां बिलकुल स्वस्थ्य हैं. हालाकि पांच बच्चियां एक साथ गर्भ में रहने के कारण बच्चियों का वजन कम है. बच्चियों का औसत वजन 750 ग्राम से लेकर 800 ग्राम तक है, जिसकी वजह से उन्हें NICU वार्ड में रखा गया है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar weather: आंधी और बारिश देगी बिहार के लोगों को गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट