जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के हाथ मजबूत होते जा रहे हैं. कटिहार में बीते गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को बीजेपी की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जन सुराज का दामन थामा. गुरुवार को जन सुराज की ओर से हसनगंज प्रखंड की कालसर पंचायत में जनसभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद रहे.

बीजेपी में सम्मान न मिलने का लगाया आरोप

सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जन सुराज की सदस्यता ली. इनमें 12 महिलाओं को संगठन में पद भी दिया गया. इस मौके पर नीलम कुमारी, जो बीजेपी में जिला मंत्री रह चुकी हैं, ने कहा कि पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण उन्होंने जन सुराज का दामन थामा है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मंसूर आलम और कोर कमेटी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे.

मनोज भारती ने कहा- शासन पाना मकसद नहीं

इस मौके पर मनोज भारती ने कहा जन सुराज पार्टी केवल व्यवस्था बदलने के लिए आई है. शासन पाना मकसद नहीं है. अगर शासन पाना होता तो बाकी दलों की तरह बालू माफिया, शराब माफिया को पैसे देकर… उनसे पैसे लेकर उनको प्रत्याशी बनाते, लेकिन हमारा रास्ता वो नहीं है. 

पहले की और मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए मनोज भारती ने आगे कहा, "हम इन सरकारों की तरह लोगों की जिंदगियों से खेलना नहीं चाहते हैं. विभिन्न सरकारों ने 35-40 सालों से अंधकार में रखा है. देश में पिछले 40 वर्षों से लगातार बिहार को पिछड़ा राज्य का दर्जा झेलना पड़ रहा है. बिहारियों को बिहार से बाहर जाकर अपमानित होना पड़ता है. इसका बदलाव होना ही चाहिए. ये बदलाव इन राजनीतिक दलों के वश की बात नहीं लगती. अगर इनके वश में होता तो ये कुछ करते. ये न चाहते हैं न प्लानिंग है." 

यह भी पढ़ें- AIIMS में मारपीट-हाथापाई के बाद मामले ने पकड़ा तूल, हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टर