बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई भोजपुरी सिंगर्स उम्मीदवार बनकर अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं. आज सभी के लिए फैसले का दिन है. करगहर सीट से पहली बार भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे जन सुराज पार्टी की तरफ से लड़ रहे हैं, लेकिन शुरुआती रुझानों में सिंगर काफी पीछे चल रहे हैं और चौथे नंबर पर 2050 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Continues below advertisement

करगहर सीट से रुझान आने शुरू हो चुके हैं और सबसे आगे जेडीयू के बशिष्ठ सिंह चल रहे हैं. बशिष्ठ सिंह 2559 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा हैं, जिनके खाते में अभी तक 1927 वोट आए हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के उदय प्रताप सिंह हैं और चौथे नंबर पर जन सुराज पार्टी के भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे हैं. सिंगर रितेश पांडे को अभी तक 509 वोट मिले हैं, जबकि पांचवें नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव कुमार सिंह हैं, जिन्हें 106 वोट मिले हैं.

शुरुआती रुझानों में सिंगर काफी पीछे कर रहे हैं. जेडीयू के बशिष्ठ सिंह को पीछे कर पाना उनके लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि बशिष्ठ सिंह पहले से करगहर सीट का जाना-माना चेहरा हैं. साल 2020 में कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा करगहर सीट से जीते थे, लेकिन इस बार जेडीयू के बशिष्ठ सिंह ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

Continues below advertisement

1967 में हुआ था पहला चुनाव

साल 1967 में सबसे पहले करगहर सीट पर चुनाव हुए थे और एसएसपी के तुलसी सिंह जीतकर विधायक बने थे. हालांकि अब देखना होगा कि करगहर सीट किसके हिस्से में आती है. करगहर सीट से रितेश पांडे,जेडीयू के बशिष्ठ सिंह, सीपीआई के महेंद्र प्रसाद गुप्ता और बसपा के उदय प्रताप सिंह बड़ी पार्टियों के चेहरे के तौर पर लड़ रहे हैं. निर्दलीय को मिलाकर 12 उम्मीदवार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

बता दें कि भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने पहली बार चुनावों में अपनी किस्मत आजमाई है. सिंगर सिनेमा के बड़े गायक हैं, जो फिल्मी गानों से लेकर भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं. सिंगर कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.