बिहार से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी हो चुकी है. हालांकि प्रदेश में अभी दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है लेकिन बहुत जल्द धीरे-धीरे ठंड बढ़ने वाली है. तापमान में विशेष गिरावट की संभावना बन रही है. बीते गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार छठ महापर्व तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है लेकिन उसके बाद राज्य में वर्षा के संकेत हैं.
बिहार में कहां-कहां हो सकती है वर्षा?
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 27 अक्टूबर से भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर से हल्की वर्षा या बूंदाबांदी शुरू हो सकती है. 29 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा की भी संभावना है. हालांकि अधिक वर्षा नहीं होगी, लेकिन इसके चलते ठंड की शुरुआत जरूर हो जाएगी. 29 अक्टूबर से राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना बन रही है.
छठ पूजा पर कैसा रहेगा मौसम?
कल (25 अक्टूबर, 2025) से चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है. यानी आज (शुक्रवार) से अगले चार-पांच दिनों के बीच देखें तो राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं बन रही है. अल सुबह में धुंध देखने को मिलेगा. छठ पूजा के दिन सुबह में ठंड का एहसास होगा.
31.6 डिग्री रहा पटना का अधिकतम पारा
दूसरी ओर बीते 24 घंटे में मौसम की बात की जाए तो गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) की दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक मोतिहारी में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना में अधिकतम पारा 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा. अरवल, जहानाबाद, गयाजी, औरंगाबाद में 29 डिग्री के करीब तापमान रहा. अभी दक्षिण बिहार के तापमान में गिरावट देखी जा रही है तो इसके मुकाबले उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान अधिक दर्ज हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नचनिया कहने पर सम्राट चौधरी से 'भिड़' गए खेसारी लाल यादव, दिया करारा जवाब