पटना: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार आज बिहार के 37वें मुख्यमंत्री के तौर पर 7वीं बार शपथ लेने जा रहे हैं. नीतीश के साथ उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कुछ एनडीए विधायक भी शपथ लेंगे. इन मंत्रियों की कंफर्म और अपडेटेड लिस्ट हम यहां आपको बता रहे हैं.

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जेडीयू नेता

  1. विजय चौधरी
  2. विजेंद्र यादव
  3. अशोक चौधरी
  4. मेवालाल चौधरी
  5. शीला मंडल

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले बीजेपी नेता

  1. तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
  2. रेणु देवी- डिप्टी सीएम
  3. मंगल पांडे
  4. रामप्रीत पासवान
  5. नंद किशोर यादव- स्पीकर
  6. जीवेश कुमार मिश्र

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 'हम' नेता

  1. संतोष मांझी

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 'VIP' नेता

  1. मुकेश सहनी

नीतीश सरकार में इस बार उपमुख्यमंत्री पद से सुशील कुमार मोदी का पत्ता कट गया है. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी बिहार के डिप्टी सीएम होंगे. वहीं बिहार विधानसभा के स्पीकर भी बीजेपी से ही होंगे. नंद किशोर यादव का स्पीकर बनना तय है.

तारकिशोर प्रसाद को रविवार को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुना गया. अब दोनों को नीतीश कुमार एनडीए सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. तारकिशोर प्रसाद वैश्य समुदाय से आते हैं और चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. प्रसाद आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों को निभा चुके हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपना पेशा कृषि बताया है और उनकी शिक्षा इंटरमीडिएट पास बतायी गई है. वहीं, रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के तहत नोनिया समुदाय से आती हैं और बेतिया सीट से चार बार विधायक चुनी गई हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार: विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर होगा बीजेपी का कब्जा, विजय चौधरी बनाए जाएंगे जेडीयू कोटे से मंत्री

बिहार: ITBP के 48वीं बटालियन के जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग