Bihar News: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की शुक्रवार यानी 29 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है. यह जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इसमें जाति आधारित गणना को पूरे देश में कराने का संकल्प लिया जाएगा और बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया जाएगा. वहीं, इस बैठक को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने भी अहम जानकारी दी है. 


केसी त्यागी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''कल सुबह 11.30 बजे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दोपहर 3.30 बजे आयोजित की जाएगी और उसमें जो प्रस्ताव आएंगे उसकी सूचना शाम 5.30 प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी." 



पदाधिकारियों की बैठक का प्रस्ताव राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भेजा जाएगा
उधर, गुरुवार को जेडीयू के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसके राजनीतिक प्रस्ताव शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भेजे जाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया जा सकता है और खुद सीएम नीतीश कुमार उनकी जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. बता दें कि ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की खबर को खारिज किया है. ललन सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि केंद्री की सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू कर दी गई है. हालांकि जेडीयू के एक विधायक ने दावा किया है कि ललन सिंह चुनाव लड़ना चाहते हैं इसलिए वह अपने दायित्वों से फ्री होना चाहते हैं. 


प्रशांत किशोर ने नीतीश को लेकर कह दी यह बात
इस बीच जेडीयू में चल रही हलचल पर विरोधी भी मौका नहीं छोड़ना चाहते. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को खुद नहीं मालूम है कि वह कहां है और आगे कहां रहेंगे. दरअसल, ऐसी खबरें भी चल रही हैं जेडीयू, एनडीए में वापसी कर सकता है. हालांकि नीतीश के मंत्रियों ने इस दावे को खारिज किया है. 


ये भी पढ़ें-  Bihar Politics: दिल्ली में JDU की बैठक खत्म, ललन सिंह के भविष्य पर सस्पेंस बरकरार, कल होगा फैसला